होम आइसोलेशन के मरीजों को ऑक्सीजन कन्संट्रेटर उपलब्ध कराने की जिला प्रशासन की एक पहल
XLRI के तकनीकी सहयोग से तैयार किया गया ‘आरोग्य मानस एप’, डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन और कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट करना होगा एप्प में अपलोड, प्रशासन और चिकित्सकों की टीम करेगी स्क्रूटनी, जांचोंपरांत घर बैठे जरूरतमंदों को मिलेगा ऑक्सीजन कन्संट्रेटर
समाहरणालय परिसर स्थित एनआईसी कक्ष से आज, 13 जनवरी को कोल्हान प्रमंडल आयुक्त मनोज कुमार द्वारा होम आइसोलेशन के जरूरतमंद लोगों को घर पर ही ऑक्सीजन कन्संट्रेटर पहुंचाने की जिला प्रशासन की पहल का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया। कोरोना की पिछले दोनों लहरों के अनुभवों से सीख लेते हुए तथा लोगों की जरूरतों को विशेष ध्यान में रखते हुए ‘गृह संजीवनी’ जैसी पहल शुरू की गई है, जिससे लोगों को सही समय पर ऑक्सीजन मिल सके।
ऑनलाइन अप्लाई करने से ऑक्सीजन कन्संट्रेटर घर बैठे मिलेगी
मौके पर उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि पिछली दो लहरों में देखा गया है ऑक्सीजन पर निर्भरता के कारण थोड़ी अव्यवस्था की स्थिति उत्प्न्न हो रही थी. लोगों को होम आइसोलेशन में ऑक्सीजन की बड़ी दिक्कत हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद मरीजों तक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘गृह संजीवनी’ जैसी एक पहल की गई है। XLRI के सहयोग से शुरू किए गए इस कार्यक्रम में XLRI से सभी तकनीकी सहयोग प्राप्त हो रहे हैं, यह ‘आरोग्य मानस एप्प’ डिज़ाइन किया गया है, जिससे लोगों को ऑनलाइन अप्लाई करने से ऑक्सीजन कन्संट्रेटर घर बैठे मिलेगी। ‘आरोग्य मानस एप्प’ के माध्यम से लोग अपना कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट और डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन अपलोड करेंगे, जिसके बाद पहले 5 दिन के लिए कन्संट्रेटर दिया जाएगा, जिसे आवश्यकता के अनुसार रिनुअल भी कराया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें-ओमिक्रॉन के संक्रमण से बचने को लेकर क्या है स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय ?
फिलहाल इसे शहरी क्षेत्र में शुरू करने की योजना है
रिनुअल के लिए कोषांग के नोडल पदाधिकारी और चिकित्सक अप्रूवल देंगे। कोविड मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इसे नगर निकाय की टीम द्वारा वापस जमा कर लिया जाएगा। फिलहाल इसे शहरी क्षेत्र में शुरू करने की योजना है जिसे बाद में ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार दिया जाएगा। एप लांच के मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, डीआरडीए निदेशक, जिला परिवहन पदाधिकारी, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी, XLRI के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!