राज्य में कुल 59 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट चालू हो गए हैं.
72 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित
बता दें कि राज्य में अलग-अलग योजनाओं के तहत कुल 72 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का काम कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के दौरान शुरू हुआ था. इनमें से 38 ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) के जरिए स्थापित किए गए हैं, जबकि बाकी 34 ऑक्सीजन प्लांट राज्य सरकार, कॉरपोरेट संस्थाओं और सांसदों द्वारा उपलब्ध कराए गए फंड की मदद से तैयार हुए हैं.
राज्य के सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित
बुधवार को 7 नए ऑक्सीजन प्लांटों के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य के सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो गए हैं. कोविड सहित किसी भी आपात स्वास्थ्य समस्या से निपटने में राज्य पहले की तुलना में ज्यादा सक्षम है. उन्होंने कहा कि लगभग 2 वर्ष पहले जब कोविड-19 महामारी ने दस्तक दी थी, तब कोरोना की जांच (Corona Test) की सुविधा तक राज्य में उपलब्ध नहीं थी. लेकिन, आज अस्पतालों में लगभग 25 हजार बेड उपलब्ध हैं. अब राज्य में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर की पर्याप्त उपलब्धता है.
नहीं होगी मरीजों को परेशानी
CM ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि चिकित्सकीय संसाधनों की कमी से किसी मरीज को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. सीमित संसाधनों के बीच बेहतर प्रबंधन के साथ हमने कोरोना के खिलाफ जंग शुरू की और सभी ने देखा है कि पहली दो लहरों को नियंत्रित करने में काफी हद तक कामयाबी हासिल की.
मुख्यमंत्री ने बुधवार को जिन ऑक्सीजन प्लांटों का उद्घाटन किया, उनमें रांची के सदर अस्पताल में दो, जमशेदपुर के मर्सी हॉस्पिटल, रामगढ़ ट्रॉमा सेंटर, देवघर सदर अस्पताल चाकुलिया (पूर्वी सिंहभूम) और कुचाई (सरायकेला- खरसावां) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक -एक ऑक्सीजन प्लांट शामिल हैं. ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह भी उपस्थित रहे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!