कहा- जांच में बरतें सख्ती
पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है। वैक्सीनेशन कार्यक्रम को गति देने, कोविड जांच बढ़ाने तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाने के लिए युद्ध-स्तर पर कार्य किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी आवश्यक प्रयास किये जा रहे हैं।
बिना मास्क के पकड़े गए लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए कराया उठक-बैठक
इसी क्रम में आज उपायुक्त सूरज कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन मास्क चेकिंग अभियान व चेक पोस्ट पर की जा रही कोविड जांच का जायजा लेने अपनी टीम के साथ निकले। शहरी क्षेत्र में दोमुहानी व कदमा टोल ब्रिज के निरीक्षण के क्रम में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चेकपोस्टों पर अधिक सख्ती बरतने का निर्देश दिया। इस दौरान कुछ लोग बिना मास्क के पकड़े गए जिनको कड़ी फटकार लगाते हुए उठक-बैठक कराया तथा ऐसा करते दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उपायुक्त ने चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त बल को कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों का अनुपालन करें। छोटे-बड़े सभी वाहनों की जांच करें। रजिस्टर में उसकी विवरणी अंकित करें।
उपायुक्त ने कहा, “कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है, हमें पहले से और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। सभी मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन करें। बिना मास्क पहने लोगों को जिले में प्रवेश नहीं करने दें।“
मौके पर उपस्थित दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी से डीसी ने जिले में प्रवेश किए गए वाहनों की जानकारी ली और रजिस्टर देखे। रजिस्टर में विस्तृत जानकारी अपडेट करने को वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को भी जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि चेक पोस्ट पर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। लापरवाही की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, एनईपी निदेशक ज्योत्सना सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
पोटका में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाये गए लोगों पर उपायुक्त ने की सख्ती, सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन करते पाये जाने पर 3 दुकानों को कराया सील
शहरी क्षेत्र में निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त ने पोटका प्रखंड स्थित अंतरराज्यीय चेकपोस्ट रसुनचोपा व अंतरजिला चेकपोस्ट हाता तथा हल्दीपोखर बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान मास्क नहीं पहनने वालों व कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाये गए लोगों पर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। हल्दीपोखर बाजार क्षेत्र में 3 दुकानों में सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन करते पाये जाने पर 7 दिन के लिए दुकान सील कराई। इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को मास्क पहनकर घर से निकलने की चेतावनी दी। जिला उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से चेतावनी हुए जिलेवासियों से कहा कि किसी भी प्रकार से ओमिक्रोन वैरियंट को हल्के में नहीं लें। फिलहाल जिले में दूसरे लहर में कहर बरपाने वाले डेल्टा वैरियंट के ही मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कई पश्चिमी देशों में ओमिक्रोन के कारण भी हॉस्पिटलाइजेशन होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है ऐसे में इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करें तथा कोरोना संक्रमण रोकथाम के विरुद्ध इस लड़ाई में जिला प्रशासन का सहयोग करें। मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ इम्तियाज अहमद, डीएसपी चन्द्रशेखर आजाद, इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम व पुलिस बल मौजूद रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!