मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का असर तेजी से नजर आने लगा है, मरीजों की संख्या बढ़ रही है, तो वहीं मौतों के आंकड़े भी बढ़ रहे है.
संक्रमण के चलते आज बुधवार को होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार को निरस्त कर दिया गया.
कोरोना का आंकड़ा पंहुचा साथै तीन हज़ार के पार
राज्य में कोरेाना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े तीन हजार के करीब पहुंच चुका है. इंदौर में जहां बीते 24 घंटों में 1169 नए मरीज सामने आए तो भोपाल में 572 और ग्वालियर में 555 मरीज मिले हैं. इसी तरह जबलपुर, सागर आदि स्थानों पर भी नए मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा हैं. ओमिक्रॉन वेरिएंट के भी मामले सामने आने लगे हैं.
कोरोना संक्रमण के चलते सूर्य नमस्कार किया गया निरस्त
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसके प्रभाव को इसी बात से समझा जा सकता है कि विवेकानंद की जयंती पर बुधवार को होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार को निरस्त कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार की देर रात को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में हम और बच्चे सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार करते रहे हैं, लेकिन बढ़ते हुए कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कल सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम नहीं होगा.
अब तक मरने वालो की संख्या 10 से ज्यादा
कोरोना की तीसरी लहर के चलते राज्य में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ते क्रम में है. राज्य में तीसरी लहर में अब तक मरने वालों की संख्या 10 से ज्यादा हो चुकी है. इसके साथ ही संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है, तो वहीं वैक्सीनेशन का अभियान तेज गति से जारी है. बढ़ते संक्रमण की चपेट में हर वर्ग आ रहा है.
स्कूलों में छात्रों की संख्या 50 प्रतिशत, मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना
सरकार के मंत्री से लेकर विधायक और कई अधिकारी भी संक्रमित हो चुके हैं. चिकित्सकों के अलावा शिक्षकों व बच्चों के भी संक्रमित होने के मामले सामने आए है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. राज्य में रात का कर्फ्यू जारी है, स्कूलों में छात्रों की संख्या को पचास प्रतिशत पर ही रखा गया है. मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना हो रहा है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!