जमशेदपुर, 10 जनवरी (आईएएनएस)| जमशेदपुर प्रखंड के पूर्वी घोड़ाबंधा पंचायत अंतर्गत धूमा बस्ती व धुआं कॉलोनी के निवासियों की पेयजल समस्या जल्द ही समाप्त हो सकती है. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (डीडब्ल्यूएसडी) के एसडीओ अनुज कुमार सिन्हा और कनिष्ठ अभियंता भगीरथ रवानी ने बस्तियों का भौतिक निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों की समस्याओं को बारीकी से समझा. इस मुद्दे को कुछ दिन पहले भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने उठाया था.
जिसने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार का ध्यान आकर्षित किया था। इस दौरान बीजेपी नेता अंकित आनंद और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. पीएचईडी अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बस्ती के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में विभागीय कवायद शुरू होगी. इससे पहले अंकित आनंद ने मांग की थी कि छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना का विस्तार कर इन आदिवासी बस्तियों की बड़ी आबादी को पेयजल उपलब्ध कराया जाए।
ग्रामीण वन पट्टे के तहत भूमि का चयन
इस पर उपायुक्त ने तकनीकी दिक्कतों की जानकारी देते हुए कहा कि चूंकि उक्त जलापूर्ति योजना विश्व बैंक की योजना से तैयार की गई है, इसलिए इसकी प्रकृति में बदलाव या विस्तार करना जिला प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में नहीं है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी अब भौतिक निरीक्षण कर योजना तैयार करेंगे। विभागीय एसडीओ व कनीय अभियंता ने भौतिक निरीक्षण के क्रम में कहा कि पूर्व में थीम पार्क में स्थित वाटर टावर की मरम्मत की जा सकती है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वन प्रशासन इस संबंध में अनुशंसा करे या जारी करे, निर्माण के लिए अनापत्ति पत्र।
उन्होंने एक अन्य विकल्प भी सुझाया जिसमें धूआं कॉलोनी में आबादी के हिसाब से दो और धूमा कॉलोनी में एक वाटर टावर बनाने की कार्य योजना तैयार की जाए. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि योजना के लिए यह आवश्यक है कि ग्रामीण वन पट्टे के तहत भूमि का चयन करें ताकि भविष्य में किसी भी विभाग को कोई विवाद या आपत्ति न हो. बस्ती के निवासियों ने भी भाजपा नेता अंकित आनंद का आभार व्यक्त किया, जिनके प्रयासों से यह विभागीय कवायद हुई है। ज्ञात हो कि इन बस्तियों के लोग दशकों से स्वच्छ पेयजल से वंचित थे और पिछले लॉकडाउन में आपसी श्रम से दो कुओं का निर्माण किया गया था।
Also Read : प्यार का खौफनाक अंजाम : जन्मदिन पर पत्नी को दिया ‘मौत का तोहफा’
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!