उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) से सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) की अचानक तबीयत बिगड़ गई.
हेमा मालिनी को गले में काफी दर्द की शिकायत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया है. उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया है, लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
वहीं उनके प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. हेमा मालिनी तबियत खराब होने के बाद उपचार के लिए दिल्ली रवाना हो गईं.
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पिछले कुछ दिनों से कई कार्यक्रमों में शामिल हो रही थीं. वह यहां विधानसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी कार्यक्रमों में एक्टिव हैं. बताया गया है कि हेमामालिनी को गले दर्द शुरू हो गया. इस दौरान उन्हें बोलने में भी काफी तकलीफ होने लगी.जिसके बाद इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सांसद हेमा मालिनी की जांच की है. परेशानी महसूस होने पर कोविड टेस्ट भी कराया गया. उनके साथ सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा सहित पूरे स्टाफ की भी सेम्पलिंग की गई है.
प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य टीम द्वारा की गई कोरोना जांच में सांसद हेममालिनी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि उनके सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा कोरोना पॉजिटिव आए हैं. अभी बीजेपी सांसद के बाकी स्टाफ की रिपोर्ट नहीं आई है.
प्रतिनिधि की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्टॉफ को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं हेमा मालिनी जांच के बाद दिल्ली रवाना हो गईं हैं. बताया गया है कि वह दिल्ली में गले में दर्द की शिकायत होने पर वहां चिकित्सकों से परामर्श करेंगी.
हेमा मालिनी कई दिनों से भीड़ भरे आयोजनों में शामिल हो रही थीं. उनके कई कार्यक्रम लगे हुए थे. तबियत खराब होने की सूचना मिलते ही उनके कई समर्थक व भाजपा कार्यकर्ता मायूस हो गए. बताया गया है कि हेमा मालिनी ने कई कार्यकमों को तबियत बिगड़ने के चलते रद्द कर दिया है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!