उत्तर प्रदेश में कोरोना के केसों में लगातार तेजी देखी जा रही हैं. रविवार को प्रदेश में कुल 7695 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 253 मरीज ठीक होकर अपने घर गए. यूपी में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 25974 तक पहुंच गई हैं.
वहीं एक दिन में 4 मरीजों की मौत हो गई है. यूपी में दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद समेत मेरठ और लखनऊ में सबसे ज्यादा केस देखने को मिल रहे हैं.
Also read : दिल्ली : ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ रहे मामले चिंता का सबब
यूपी के बड़े शहरों में कोरोना के केस
उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में कोरोना पहुंच गया है. जहां से लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. यूपी के बड़े शहरों की बात करें तो इनमें से सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर से देखने को मिल रहे हैं जहां पिछले 24 घंटें में 1149 केस देखने को मिले, इसके बाद लखनऊ दूसरे नंबर पर हैं जहां से 1115 मामले सामने आए हैं, गाजियाबाद में 922, मेरठ में 715, वाराणसी में 437, आगरा में 236, मथुरा में 235, कानपुर में 182, प्रयागराज में 174 और मुरादाबाद में 167 कोरोना के मामले सामने आए हैं.
इसके अलावा बदायूं, प्रयागराज, मेरठ और बुलंदशहर में 1-1 मौत भी हुई हैं. यूपी का रिकवरी रेट 97.2% है.
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है ताकि सभी सुरक्षित रह सके और इस महामारी का मुकाबला कर सके।
यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में फिलहाल 25974 सक्रिय मामले हैं और उनमें से 25445 होम आइसोलेशन में हैं.
इसका मतलब है कि ज्यादातर मरीजों को अस्पतालों में भर्ती होने की जरुरत नहीं पड़ रही हैं लोग घर पर आईसोलेशन में रहकर ही ठीक हो रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी हैं
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!