सिनेमा जगत में हर किसी का ख्वाब होता है ऑस्कर पाने का | जिसके लिए सब कड़ी मेहनत भी करते हैं लेकिन कुछ की ही किस्मत चमकती है | ऐसे में तीन ऑस्कर जीत चुकी मर्लिन बर्गमैन (Marilyn Bergman) के निधन की खबर से चारो तरफ शोक की लहर छ गयी | वो न केवल एक ऑस्कर विजेता थी बल्कि वो एक ऐसा नाम है जिन्होंने एक संगीतकार के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई थी |
उन्होंने अपने पति एलन बर्गमैन (Alan Bergman) के साथ मिलकर सैकड़ों गाने बनाए लेकिन अब वो हमारे बीच नहीं रहीं| शनिवार को उन्होंने अपने लॉस एंजिल्स स्थित घर पर आखिरी सांस ली| वो 93 साल की थी | एक रीप्रेजेंटेटिव, जेसन ली के मुताबिक, COVID-19 से संबंधित रेस्पिरेटरी फैल्योर से उनकी मृत्यु हुई |
ये ही पढ़ें : जमशेदपुर : “उलगुलान और पंचायत” विषय पर जसवा की संगोष्ठी आयोजित
बर्गमैन ने 3 ऑस्कर 2 ग्रैमी और 4 एम्मी भी जीते
बर्गमैन्स ने तीन ऑस्कर जीते- “द वे वी वेयर,” “विंडमिल्स ऑफ योर माइंड” और स्ट्रीसैंड के “यंटल” के साउंडट्रैक के लिए- और 16 नॉमिनेशन्स हासिल किए, उनमें से तीन अकेले 1983 में हासिल हुए| उन्होंने दो ग्रैमी और चार एम्मी भी जीते | उन्हें सॉन्ग राइटर्स हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया|
ये ही पढ़ें : Jamshedpur Corona Update: जमशेदपुर में जानलेवा हुआ कोरोना, आज 542 नए मरीज हुए संक्रमित; 4 की मौत
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!