झारखंड में कोरोना मरीजों के इलाज में भारी लापरवाही उजागर हुई है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को जो मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट दिया जा रहा है उसमें एक्सपायर्ड दवा दी गई है। किट में मास्क, जरूरी दवा और सेनेटाइजर दिया गया है। राज्य में बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों को मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट दिए गए हैं। लेकिन, उनमें एक्सपायरी दवाइयां थीं। किट में मौजूद एंटी एलर्जी की दवा लेवोसेल एम 11 नवंबर 2021 को ही एक्सपायर हो गई थी। एक्सपायर हो चुकी दवाइयों का यह किट सैंकड़ों मरीज तक पहुंच चुका था।
किट में एक्सपायरी दवा का मामला सामने आने पर हड़कंप
किट में एक्सपायरी दवा का मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया है। बुंडू एसडीएम अजय कुमार ने कहा कि इस मामले की जानकारी रांची डीसी को दे दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें जिला प्रोग्राम मैनेजर समरेश की लापरवाही उजागर हुई है।एंटी एलर्जी की दवा सभी मरीजों को लगातार 10 दिन तक खाने की सलाह दी जाती है।
क्या कहना है रांची सिविल सर्जन का
इधर, रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि पुराने किट में दवा चेंज करने के दौरान गलती हुई है। जिसकी गलती से किट के माध्यम से एक्सपायरी दवा गई है, उस पर जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
सदर अस्पताल प्रबंधन भी अपने स्तर से करेगा कार्रवाई
मेडिसीन किट में एक्सपायरी दवा के मामले में सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा भी जांच शुरु कर दिया गया है। कहा गया है कि संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। प्रबंधन की ओर से कहा गया कि कुछ किट पुराने थे, जिनमें लिवोसेम-एम नाम की दवा थी। होम आइसोलेटेड मरीजों को ऐसे किट के वितरण रोक लगा दी गयी है। फिलहाल जो किट होम आइसोलेटेड मरीजों को वितरित किया जा रहा है, उसमें यह दवाई नहीं है।
डीसी ने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए
कोविड के होम आइसोलेटेड मरीजों को दिए जाने वाले मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट में एक्सपायरी दवा के मामले पर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मामले को संज्ञान में लेते हुए रांची डीसी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीसी ने कहा कि जो भी इसके लिए दोषी हैं, उस पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।
एंबुलेंस हेल्पलाइन जारी
संक्रमितों को जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन ने फौरन एंबुलेंस उपलब्ध कराने की तैयारी की है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 0651-2200009 जारी किया गया है। एंबुलेंस के लिए इस नंबर पर फोन किया जा सकता है।
यहां भी पढ़ें : दो बच्चों के पिता है सलमान खान !
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!