विडियो कॉफ्रेंसिंग के ज़रिए हुई बैठक में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने चर्चा
बैठक में उपस्थित उपायुक्त अरवा राजकमल ने सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारी, जिला रोड सेफ्टी टीम तथा सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्यों को सम्बोधित करते इन बिन्दुओं पर चर्चा की गई-
“कृपया वाहन धीरे चलाएं”
दुर्घटना रहित क्षेत्र में भी साइन बोर्ड लगाए जायं, बड़ा ज़ूरिया बीएसएनएल ऑफ़िस के पास हुई घटना पर “कृपया वाहन धीरे चलाएं” जैसे स्लोगन बोर्ड तथा अन्य आवश्यक बोर्ड लगाए जायं, साथ ही अन्य दुर्घटना संभावित स्थल पर आवश्यकतानुसार साइन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। JARDCL स्ट्रीट लाइट मरम्मती के लंबित कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें. कार्यपालक अभियंता, ट्री रेडियम लगाना सुनिश्चित करें।
बैठक में ब्लैकस्पॉट एवं हिट एंड रन पर बिंदुवार चर्चा कई गई :-
सभी ब्लैकस्पॉट पर चर्चा के दौरान RCD और JARDCL के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उनके अंतर्गत ब्लैक स्पॉट पर सभी शॉर्ट एवं लॉन्ग टर्म मेजर कार्य किए जा चुके हैं एवं एनएचएआई द्वारा जानकारी दी गई कि लॉन्ग टर्म कार्य किए जा चुके हैं शॉर्टटर्म मेजर कार्य 31 मार्च तक कर लिए जायेंगे। इस विषय पर उपायुक्त द्वारा प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया, जिससे ऐसे ब्लैकस्पॉट, जहाँ आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है ब्लैक स्पॉट की सूची से हटाया जा सके।
सड़क किनारे अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले ढाबों में जांच का आदेश
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पांच जगहों पर जैसे- खरसावां, चौका, चांडिल, कांड्रा पर जांच कर 40 केस रजिस्टर किए गए। इस विषय पर उपायुक्त ने सड़क किनारे अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले ढाबों में जांच का आदेश दिया, ताकि ड्रँक एंड ड्राइव के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
दुर्घटना में पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई हो
उपायुक्त ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी हिट एंड रन लंबित मामले की प्राथमिकी सूची के अनुसार अपने अपने अनुमंडल में आने वाले प्रतिवेदन की जांच कर दुर्घटना में पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने के सम्बन्ध में कार्रवाई की जाए।
शिक्षा विभाग
उपायुक्त ने आदेश दिया कि स्कूलों अथवा जिले के विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा से सम्बंधित सघन जागरूकता अभियान आने वाले दिनों में सड़क सुरक्षा सदस्यों द्वारा चलाया जाय तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि स्कूल में सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी बिना हेलमेट वाहन से स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे।
DL ससपेंशन एवं यातायात से संबंधित
उपायुक्त पुलिस निरीक्षक यातायात को निर्देश देते हुए कहा कि DL ससपेंशन के आंकड़ों को बढ़ाया जाए। उन्होंने सघन जाँच करने का आदेश दिया गया, जिससे ओवरस्पीडिंग एवं ड्रंक एंड ड्राइव जैसे मामले में कमी लाई जा सके। नगर निगम, उपायुक्त ने आदित्यपुर को स्लाइडिंग बैरिकेड उपलब्ध काराने का आदेश दिया, जिससे दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में उपयोग में लाया जा सके और दुर्घटना में कमी लाई जा सके।
सांसद गीता कोड़ा ने दिए ये निर्देश
स्वास्थ्य विभाग
घायलों के उचित उपचार तथा सुचारु रूप से एम्बुलेंस सेवा बहाल करने के लिए निर्देश दिया गया। अंत में सांसद गीता कोड़ा ने ये निर्देश दिए-
राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस बैरिकेडिंग पर लगे रेडियम तथा पेंट फीका हो चुका है, जिससे वाहन चालकों को रात्रि में असुविधा होती है तथा कई ऐसे स्थलों पर साइनेज बोर्ड भी फीके हो चुके हैं. इस पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश।
आदित्यपुर क्षेत्र में पार्किंग-स्थल बनाने का निर्देश
आदित्यपुर क्षेत्र में पाया गया कि पार्किंग की असुविधा के कारण ज्यादातर वाहन सड़क के किनारे खड़ा रहते हैं, जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, अतः इस विषय पर सांसद ने पार्किंग स्थल का निर्माण करने का आदेश नगर निगम को दिया।
इसे भी पढ़ें-झारखंड: बीजेपी नेताओं ने बीच सड़क पर इस शख्स को लात-घूसों से पीटा,जानिए पूरा मामला
बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त , जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल सरायक़ेला, कार्यपालक अभियंता सरायक़ेला , जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य सड़क सुरक्षा समिति सदस्यगण उपस्थित रहेl
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!