बिहार की राजधानी पटना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 3,048 नए मामले आए हैं. ऐसे में राजधानी पटना सबसे ज्यादा प्रभावित होने की वजह से राज्य विधानसभा सचिवालय को एक हफ्तें के लिए बंद कर दिया गया है.
इस दौरान अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ प्रदेश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 8,489 तक पहुंच गई है. ऐसे में शुक्रवार को सबसे अधिक 1,362 मामले पटना में आए हैं जबकि गया में 193 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
दरअसल, प्रदेश में बीते बुधवार और गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1659 और 2379 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पटना और गया में क्रमशः 5074 एवं 889 मरीज अपना इलाज करा रहे है, जोकि प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों का लगभग 80 प्रतिशत है.
वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1.84 लाख नमूनों की जांच की गई जिन्हें मिलाकर अबतक कुल 6.19 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है. हालांकि प्रदेशों मेंराज्य में अबतक ओमिक्रॉन के एक मामले की पुष्टि हुई है.
विधानसभा सचिवालय को 17 जनवरी तक बंद करने का लिया फैसला
वहीं, इस बीच, पटना में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोत्तके मद्देनजर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को सदन सचिवालय को आठ जनवरी से 17 जनवरी तक पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया.
साथ ही सिन्हा ने कहा कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए विधानसभा सचिवालय को बंद करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा सचिवालय बंद रहने के दौरान सभी अधिकारी अपने मोबाइल फोन ऑन रखेंगे. नीतीश सरकार ने कोरोना के मद्देनजर 21 जनवरी तक जारी किए निर्देश गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण गुरुवार को नए प्रतिबंधों की घोषणा की थी.
Also read : कोरोना के बीच नए साल का आगाज़
इस दौरान नीतीश सरकार ने 21 जनवरी, 2022 तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. जहां पर सरकारी और प्राइवेट ऑफिस 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ काम करेंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार की देर रात एक हाई कमेटी लेवल की बैठक की अध्यक्षता की और नए दिशा-निर्देश जारी किए, जिसमें उन्होंने कक्षा 9 से 12 तक और 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ फिर से खोले गए कॉलेजों समेंत सभी कक्षाओं को बंद करने का फैसला किया है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!