कृषि प्रसार सेवा में डिप्लोमा पाठ्यक्रम वर्ष 2018-19 सत्र के निबंधित इनपूट डीलरों को आज, 7 जनवरी को उत्तीर्ण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम खासमहल जमशेदपुर स्थित संयुक्त कृषि भवन के आत्मा सभागार में सपन्न हुआ। जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा, जिला उद्यान पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी, कृषि निरीक्षक दिनेश गुप्ता, आत्मा के उप परियोजना निदेशक-सह-फेसिलेटर देसी पाठ्यक्रम के गीता कुमारी एवं राजेन्द्र प्रसाद आशुलिपिक के हाथों प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया ।
पाठ्यक्रम में कुल 40 अनुज्ञप्ति प्राप्त इनपूट डीलरों ने निबंधन किया था
उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी के अनुसार कृषि प्रसार सेवा में डिप्लोमा पाठ्यक्रम वर्ष 2018-19 सत्र की शुरूआत दिनांक 30 जुलाई’ 2018 को किया गया था। जमशेदपुर सेंटर में आत्मा पूर्वी सिंहभूम कार्यालय में एक वर्षीय इस पाठ्यक्रम में कुल 40 अनुज्ञप्ति प्राप्त इनपूट डीलरों ने निबंधन किया। 40 कक्षाओं का आयोजन किया गया, जो प्रत्येक रविवार को निर्धारित था, जिसमें 40 सैधांतिक एवं 8 प्रक्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम शामिल था।
35 प्रतिभागियों को दिया गया उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देष्य डीलरों को कृषि प्रसार सेवा में परांगत करने, अपने प्रतिष्ठानों में आये किसानों को विभिन्न मौसम में लगाये जाने वाले फसल, साग-सब्जी आदियों के प्रभेद, बीज, उर्वरक, कीटनाषक का संतुलित प्रयोग की जानकारी देना जिससे वो किसानों को उचित सुझाव दे सकने में सक्षम हो सके। यह पाठ्यक्रम भारत सरकार द्वारा प्रायोजित था, जो मैनेज हैदराबाद के द्वारा मोनिटरिंग किया गया है और पूर्वी सिंहभूम जिला में आत्मा संस्थान द्वारा समिति झारखण्ड के अधीन पाठ्यक्रम का संचालन किया गया। कुल 40 निबंधित अनुज्ञप्ति प्राप्त इनपूट डीलरों में से दिनांक 18 जनवरी’ 2020 को आयोजित मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण सभी 35 प्रतिभागियों को आज सादे समारोह में उत्तीर्ण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
जिला कृषि कार्यालय के आषुलिपिक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कृषि प्रसार सेवा में डिप्लोमा पाठ्यक्रम का यह प्रमाण पत्र खाद, बीज, कीटनाशक का लाइसेंस प्राप्त करने में इनपूट डीलरों के लिए सहायक प्रमाण पत्र होगा।
यह भी पढ़ें-जुगसलाई नगर परिषद : रैंकिंग हेतु सरकारी कार्यालय एवम अस्पताल का मूल्यांकन
किसानों को कृषि संबंधी सुझाव देंगे अनुज्ञप्ति प्राप्त डीलर
जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि जो भी अनुज्ञप्ति प्राप्त डीलर है, जिन्होंने उत्तीर्णता प्रमाण पत्र हासिल किए हैं, अपने व्यापार के साथ-साथ किसानों का तकनीकी मार्गदर्शन करेंगे एवं एक सहयोगी के रूप में एक कृषि विषेषज्ञ के रूप में अपने क्षेत्र के किसानों को कृषि संबंधी सुझाव देंगे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!