श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के तीन खिलाडियों पे लगा बैन अब हट चुका है | नए साल में रहत सोई सांस मिली है | मामला ये है कि पिछले साल साल इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों को नियमों की अनदेखी का दोषी पाते हुए वापस लौटा दिया गया था| अब एक साल बाद ये बैन हटा दिया गया है |
तीनों खिलाड़ियों को खिलाड़ी दानुष्का गुणातिलका, कुसल मेंडिस और निरोशन डिकवेला के लिए साल अच्छा साबित हुआ | उन्हें रहत की सांस मिली है |
ये भी पढ़ें : अल्लू अर्जुन की पुष्पा आज 7 जनवरी को रात 8 बजे होगी एमेजॉन प्राइम पर रिलीज, Amazon Prime ने चुकाई भारी कीमत
किया था नियमों का उलंघन, मिली दंड
ये तीनों खिलाड़ी पिछले साल श्रीलंकाई टीम के इंग्लैंड दौरे पर डरहम में बायो-बबल के उल्लंघन के दोषी पाए गए थे| इन्हें तय समय के बाद टीम होटल से बाहर सड़कों में घूमते देखा गया था |
इस उलंघन को देखते हुए श्रीलंकाई बोर्ड ने उनपर तत्काल कार्रवाई करते हुए बीच सीरीज से ही वापस लौटा दिया था | इन्हें जांच के बाद एक साल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट और 6 महीने के लिए घरेलू क्रिकेट से बैन कर दिया था जो अब हटा लिया गया है |
तीनों खिलाडियों ने किया था बैन ख़त्म करने का निवेदन
तीनों खिलाड़ियों ने बोर्ड से बैन ख़त्म करने का निवेदन किया था| हालांकि, तीनों पर बचा हुए 6 महीने का प्रतिबंध अगले दो साल के लिए निलंबित रहेगा| यानी अगले दो साल में अगर ये फिर से कुछ गलती करते हैं, तो ये 6 महीने का प्रतिबंध लागू होगा| श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार 7 जनवरी को एक बयान जारी कर ये बैन खत्म करने का फैसला किया |
अब ये तीनों श्रीलंकाई टीम में चयन के लिए उपलब्ध होंगे| जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए इनके नामों पर भी विचार किया जाएगा| सिलेक्शन के लिए इन्हें अन्य खिलाड़ियों की तरह श्रीलंकाई बोर्ड की ओर से शुरू किए गए फिटनेस के नए मापदंडों पर खरा उतरना होगा|
ये भी पढ़ें : निरहुआ ने नए साल में धरा नया लुक, आनेवाली फिल्म ‘नाच बैजू नाच’ में है अनोखा किरदार
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!