भारतीय क्रिकेट इस समय कुछ मुश्किल दौर से गुज़र रहा है. पिछले कुछ समय के अन्दर टीम में काफी फेरबदल देखने को मिला. क्रिकेट प्रेमी इसका यह मतलब निकाल रहे हैं कि सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. फिलहाल टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है और टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया, लेकिन अब दुसरे मैच में हारकर भी इतिहास रच डाला, क्योंकि जिस जगह कभी नहीं हारी टीम इंडिया, वहां 7 विकेट से टीम को मिली शिकस्त.
दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से मैच अपने नाम किया
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को जोहान्सबर्ग में खत्म हुआ। इस मैच में आखिरी पारी में भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रन का टारगेट दिया था, जिसे प्रोटीज टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही अफ्रीका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहला टेस्ट टीम इंडिया के नाम रहा था। अब तीसरा और अंतिम मैच सीरीज निर्णायक होगा।
एल्गर ने खेली कप्तानी पारी
साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में जीत दिलाने में उनके कप्तान डीन एल्गर का अहम योगदान रहा। एल्गर ने 96 रन की नाबाद पारी खेली जिसके चलते मेजबानों को जीत मिल सकी। 240 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटीज टीम के लगभग सभी बल्लेबाजों ने थोड़ा बहुत योगदान दिया। मार्कम ने 31 तो पीटरसन ने 28 रन बनाए, वहीं रासी वान डर डुसें ने 40 रन की पारी खेली। इन सभी की छोटी मगर उपयोगी इनिंग के चलते चौथे दिन ही साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य हासिल कर लिया।
इसे भी पढ़ें-Interesting Fact: रेल की पटरी पर चाहे कुछ भी हो जाए क्यों नहीं लगती जंग? जानिए क्या है इसकी असली वजह
दूसरी पारी में भारत ने बनाए 266 रन, जो नाकाफी रहे
दूसरी पारी में भारत ने 266 रन बनाए जिसमें पुजारा और रहाणे का अर्धशतक भी शामिल है। इनके अलावा बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। ओपनर केएल राहुल सिर्फ 8 रन पर पवेलियन लौटे, वहीं मयंक ने 23 रन की पारी खेली। पुजारा ने 53 और रहाणे ने 58 रन बनाए। पंत बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं अश्विन ने 16 और शार्दुल ठाकुर ने 28 रन की पारी खेली। इस तरह पूरी टीम 266 रन बना पाई।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!