अकादमी पुरस्कार विजेता एआर रहमान आज, 6 जनवरी, 2022 को अपना 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस विशेष दिन पर, महेश बाबू, अनिरुद्ध रविचंदर, आर्य सहित अन्य हस्तियों ने मद्रास के मोजार्ट को शुभकामना देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उनके प्रशंसकों ने ट्विटर और इंस्टाग्राम को जन्मदिन की शुभकामनाओं और संगीतकार के उनके पसंदीदा गीतों से भर दिया।
Wishing the music legend @arrahman a very happy birthday! Great health and happiness always.
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) January 6, 2022
ए आर रहमान का असली नाम दिलीप कुमार था
ए आर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1966 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था। उनका असली नाम दिलीप कुमार था जो उन्हें खास पसंद नहीं था इस वजह से उन्होंने ने अपना नाम बदलकर अल्लाह रक्खा रहमान रख लिया। संगीत को अपने पिता से विरासत में पाकर ही आज ए आर रहमान लोगों के दिलों में बसे है क्योंकी उनके पिता भी संगीतकार थे। देश से लेकर पूरी दुनिया तक अपनी रचनाओं से रहमान ने नाम कमाया है और तिरंगे का मान भी बढ़ाया है। ऑस्कर विनर संगीतकार के बर्थडे के इस खास मौके पर इस आर्टिकल में आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानने को मिलेगी तो तो आगे पढ़ना बिलकुल न भूले।
9 साल की उम्र में रहमान अपने पिता से बिछड़ गये और उस वक्त से ही पढ़ाई के साथ – साथ रहमान ने परिवार की जिम्मेदारी उठाई, जिसकी वजह से वो अपने एग्जाम में भी फेल होने लगे। गरीबी इतनी थी कि पैसों के लिए उनके घरवालों को वाद्ययंत्र तक बेचने पड़े थे। 15 वर्ष की उम्र कम अटेंडेंस होने की वजह से रहमान को स्कूल छोड़ना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार न मानते हुए अपने हुनर को अपना हथियार बनाया और आज दुनिया के तमाम बड़े संगीत स्कूलों में रहमान के बारे में पढ़ाया जाता है।
खुदखुशी करने के आते थे ख्याल
एक साक्षात्कार के दौरान ए. आर. रहमान ने अपने जीवन के बारे में बताया कि वह 25 साल की उम्र तक खुदखुशी करने के बारे में सोचते थे। लेकिन, संगीत के शौक कुछ इस कदर था कि रहमान ने ख़ुद को इस हालात से उबार लिया और अपने शौक को ही अपना पेशा बना लिया। 1991 में रहमान ने फिल्मों के लिए म्यूजिक बनाना शुरू किया और फिल्मकार मणि रत्नम ने अपनी फिल्म ‘रोजा’ में उन्हें संगीत देने का अवसर दिया गया।
1984 में रहमान की बहन की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी और उसी वक्त उनकी मुलाकात कादरी से हुई। उनकी सेवा की वजह से रहमान की बहन पूरी तरह ठीक हो गई। इसके बाद ही उन्होंने अपने परिवार के साथ इस्लाम धर्म को अपना लिया और अपना नाम दिलीप कुमार हटाकर अल्लाह रक्खा रहमान रख लिया। एआर रहमान की पत्नी का नाम सायरा बानो है, और उनके तीन बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं। हाल ही में उनकी बेटी खतीजा की सगाई हुई है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!