Dehradun news : मसूरी मालरोड में एक रेस्टोरेंट के कर्मचारियों और पर्यटकों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसपर रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने एक पर्यटक को चाकू से वार कर घायल कर दिया. पर्यटक की गंभीर हालत देखते हुए उसको मसूरी के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया.
जहां पर उसके उपचार के बाद डॉक्टरों द्वारा उसको देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि देहरादून से परमजीत सिंह अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने के लिए आये थे. मसूरी ग्रीन चौक के पास एक चाय सुट्टा बार की दुकान पर चाय पीने गए.
जहां पर चाय की दुकान पर कार्यरत कर्मचारी के साथ किसी बात को लेकर उनके बीच बहस हो गई, जिसको लेकर कर्मचारी ने पर्यटक को काउंटर में पड़े चाकू से वार कर दिया और पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया. पर्यटक की गंभीर हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों से मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया.
उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस ने रेस्टोंरेट कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने कर्मचारी इस्तेमाल किए गए चाकू को भी अपनी कब्जे में ले लिया है.
डॉक्टर ने दी ये जानकारी
मसूरी उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर गौरव ने बताया कि शाम को 7 बजे गंभीर रूप से घायल पर्यटक इस्मानजीत सिंह अरोडा पुत्र परमजीत सिंह अरोडा(27) निवासी ओल्ड सर्वे रोड देहरादून को उनकी माता गुलशन कौर के द्वारा अस्पताल लाया गया. जहां पर उसकी कमर में चाकू से वार किया गया था, जिसका उपचार करने के बाद घायल को देहरादून रेफर कर दिया गया है.
दुकान के मालिक ने कही ये बात – चाय सूटटा बार के मालिक नितिन ने बताया कि पर्यटकों द्वारा चाय पीने के बाद कर्मचारी को पैसा फेंक कर दिए गए, जिसका कर्मचारी द्वारा विरोध किया गया. पर्यटकों द्वारा कर्मचारी से अभद्रता की गई, जिसको लेकर दोनों के बीच जमकर बहस हो गई.
Also read : झारखंड : गढ़वा में एक सरफिरे ने की 9वीं की छात्रा की सरेआम हत्या
पर्यटक को चाकू कब लगा, यह उनको मालूम नहीं है. वहीं, मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि पर्यटक को चाकू से घायल करने के मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी. पुलिस द्वारा रेस्टोरेंट के कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!