सर्दियों में लोग अक्सर अपने लुक्स पे ज्यादा ध्यान नहीं देते | लेकिन आप स्टाइलिश औरआकर्षक दिख सकते हैं | इसके लिए बस आपको अपने वार्डरॉब में कुछ एक्सेसरीज रखने होंगे जो आप को एक स्टाइलिश लुक दे सकते हैं|
बेल्ट ओवर ब्लेज़र – बेल्ट एक खूबसूरत एक्सेसरी है जो किसी भी लुक को बेहतरीन बना सकती है| सर्दियों में अपने आउटफिट के लिए आप अपनी पसंद का कोई भी बेल्ट अपने ड्रेस या कोट के ऊपर पहन सकते हैं| ये न केवल आपके आउटफिट को एक नया बल्कि स्टाइलिश लुक भी देगा|
कंट्रास्टिंग स्कार्फ – अपने ड्रेस के हिसाब से आप कोई कंट्रास्टिंग स्कार्फ ले सकते हैं | स्कार्फ एक शानदार विंटर आइटम है जो सर्दियों के आउटफिट को एक बेहतरीन लुक देता है | आप लंबे स्कार्फ, शॉल, मफलर, स्टोल आदि अपने आउटफिट के लिए चुन सकते हैं|
ये भी पढ़ें : मोबाइल से फैल सकता है संक्रमण, रहे कोरोना काल में सावधान !
शीयर स्टॉकिंग्स – सर्दियों में आप वन पीस के साथ सिज़लिंग शीयर स्टॉकिंग्स भी पहन सकती हैं | ये आपको स्टाइलिश और बोल्ड लुक देगा |न केवल इतना ही बल्कि ये आपको ठंड से भी बचने में मदद करेगा |
बूट्स – सर्दियों के मौसम में बूट्स का काफी क्रेज होता है| ये आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ साथ आपको ठण्ड से बचाता है |आप कई अलग-अलग तरह के बूट्स का विकल्प चुन सकते हैं जैसे एंकल बूट्स और लॉन्ग बूट्स आदि| ये वन पीस और जींस के ऊपर बहुत अच्छे लगते हैं |
ओवरसाइज़्ड ओवरकोट – सर्दियों में विंटर आउटफिट्स को स्टाइल देने के लिए ओवरसाइज़्ड ओवरकोट का चयन करें |कैजुअल और फॉर्मल ड्रेस दोनों के लिए आप इसे पेयर कर सकते हैं| इससे आप ठण्ड से भी बचेंगे और स्टाइलिश भी दिखेंगे |
ये भी पढ़ें : झारखंड में एक बार फिर मॉब लिंचिंग:पहले की पिटाई, फिर जिंदा जलाया
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!