आज सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजरा बाजार के समीप मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने संजू प्रधान नामक व्यक्ति की पहले तो जमकर पिटाई की और फिर उसे जिंदा जला दिया।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर 2:00 बजे के आसपास बेसराजारा ग्राम निवासी संजू प्रधान को घर से निकालकर को ठेठईटांगर प्रखंड के बंबलकेरा गांव के लगभग 200 से 250 ग्रामीणों ने जंगल से लकड़ी काटने का आरोप में पीटने लगे। संजू को पिटता देख उसकी मां और पत्नी सपना देवी व अन्य परिजनों ने उसे छोड़ देने की लगातार गुहार भी लगाई, लेकिन ग्रामीणों ने किसी की नहीं सुनी और संजू की पिटाई करते रहे।परिजनों के अनुसार ग्रामीणों का जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने संजू के घर के बाड़ी में रखे लकड़ी को जलाकर घायल संजू को उसमें डाल दिया। इस दौरान परिजन के द्वारा बार-बार संजू को छोड़ने की गुहार लगाई गई, लेकिन ग्रामीण नहीं माने।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम
इधर घटना की जानकारी कोलेबिरा पुलिस को मिलते ही कोलेबिरा पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची।हालाकिं शुरू में पुलिस को भी ग्रामीणों ने गांव में घुसने से रोक दिया। इसके बाद सिमडेगा एसपी डॉ शम्स तबरेज के निर्देश पर एसडीपीओ डेविड ए डोडराय के नेतृत्व में बानो इंस्पेक्टर आलोक सिंह, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार और ठेठईटांगर थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश कोलेबिरा पुलिस के साथ घटनास्थल पंहुचे। पुलिस ने शव को अग्निशामक वाहन से बुझाते हुए अधजले शव को अपने कब्जे में लिया और अंत्यपरीक्षण के लिए सिमडेगा भेज दिया।
ग्रामीणों ने उड़ाई कानून की धज्जियां
घटना के बारे में ग्रामप्रधान सुमन बुढ ने बताया कि मृतक संजू ने अगस्त माह में गांव के खुंटकटी नियम का उल्लंघन करते हुए छह पेड़ काट कर बेचा था।गांव वालों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी थी, लेकिन वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।तब आज खुंटकटी कमिटी की बैठक गांव में हुई जिसमें बंबलकेरा के भी लोग आए। इसके बाद बैठक में मृतक संजू ने जब अपनी गलती नहीं स्वीकारी तो उसे मारपीट करते हुए जला दिया गया।
रोती चिल्लाती पत्नी की चीख किसी ने नहीं सुनी
इधर घटना के बाद बिलखती हुई मृतक संजू की पत्नी सपना ने बताया कि उसके पति ने पेड़ खरीदने के बाद काटा था, वह बेकसूर था।फिर भी सारे गांव के लोगों ने मिलकर उसके पति को बेरहमी से मारपीट कर जिंदा जला दिया।ऐसी मौत किसी को नहीं देनी चाहिए। वह चिल्लाती रही लेकिन ग्रामीणों का दिल नहीं पसीजा। वहीं घटना के बाद गांव व परिजनों में दहशत का माहौल है। एसपी भी घटना के बाद घटनास्थल का जायजा लिए। घटना के बाद माहौल को देखते हुए पुलिस इलाके में कैंप की हुई है।
यहां भी पढ़ें : Corona Return: जमशेदपुर में कोरोना रिटर्न, महीनों बाद 402 पॉजीटिव मिले, लापरवाही बनी वजह
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!