तीन तलाक पर कानून आने के बाद भी इसके मामले कम नहीं होते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला झारखंड के कोडरमा का है, जहां कोडरमा की रहने वाली आल्मा खातून जुबानी तीन तलाक (Triple Talaq) के बाद न्याय के लिए मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटा रही है.
पीड़िता आल्मा की शादी वर्ष 2018 में धनबाद (Dhanbad) के वासेपुर में मोहम्मद शाबिर के साथ हुई थी. पढ़ी लिखी आल्मा को उसका पति शाबिर ऊंचे ख्वाब दिखाकर मुंबई ले गया लेकिन यहां आकर जब आल्मा के पति ने असलियत दिखााई तो उसके सपने चकनाचूर हो गए.
न्याय के लिए गुहार लगा रही आल्मा ने बताया कि जब उसके पति ने बड़ी-बड़ी बातें की थी लेकिन मुंबई जाते ही उससे कुली का काम करवाना शुरू कर दिया. जब आल्मा ने इसका विरोध किया तो न सिर्फ उसके पति बल्कि उसकी ननद और परिवार के अन्य सदस्य भी उसके साथ मारपीट करने लगे और आधी रात को घर से निकाल दिया. आल्मा ने जब अपने पति से आरजू- मिन्नतें की तो बजाए इसे मानने के पति ने उसे जुबानी तीन तलाक दिया और उसे चलता कर दिया.
आल्मा की मां अपनी बेटी को लेकर अब इंसाफ के लिए भटक रही है. वो गरीब परिवार से आती है. उसकी मां ने चूड़ी बेचकर अपनी बेटी को पढ़ाया लिखाया और फिर धूमधाम से उसकी शादी की. अब आल्मा ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री को आवेदन दिया है ,साथ ही उसने कोडरमा पुलिस का भी दरवाजा खटखटाया है. इस मामले में कोडरमा के डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अभी संबंधित थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस के पास आते ही इस मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!