आज हम बात करेंगे एलआईसी के माइक्रो बचत प्लान के बारे में. जैसा इसका नाम है, वैसा ही काम भी है. यह पॉलिसी मुख्य रूप से कम आमदनी वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. कम पैसे का प्रीमियम भरकर अंत में बेहतर रिटर्न पा सकते हैं.
हर दिन 28 रुपये बचाकर मैच्योरिटी पर 2.3 लाख का रिटर्न पा सकते हैं. साथ में 2 लाख का कवर भी मिलता है.
इस पॉलिसी की 5 बड़ी विशेषताएं हैं जिसके चलते आम लोगों में यह बेहद प्रचलित है. पहली खासियत, इस पॉलिसी को लेने के लिए कोई जीएसटी नहीं देना होता. इस वजह से भी माइक्रो बचत पॉलिसी सस्ती हो जाती है.
अमूमन हम जो भी पॉलिसी खरीदते हैं उस पर जीएसटी के तहत टैक्स भरना होता है. दूसरी विशेषता ऑटो कवर की है. अगर तीन साल तक पॉलिसी चलाने बाद किसी कारणवश प्रीमियम का भुगतान नहीं करते हैं तो कुछ समय तक बिना प्रीमियम दिए भी पूरे सम एस्योर्ड का कवरेज मिलता रहता है.
माइक्रो बचत की 5 विशेषताएं
तीसरी विशेषता, इस पॉलिसी को लेने के लिए किसी मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं होती. बाकी पॉलिसी को लेने के लिए आपको मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट देनी होती है, उसी आधार पर कवरेज तय होती है. चौथी खास बात लॉयल्टी एडिशन की है. पॉलिसी मैच्योर होने पर सम एस्योर्ड का पैसा तो मिलेगा ही, साथ ही कुछ लॉयल्टी एडिशन का पैसा भी मिलेगा. इसका अर्थ हुआ कि अगर पॉलिसी 2 लाख की है तो मैच्योरिटी पर उससे ज्यादा पैसे आपके हाथ में आएंगे. पांचवीं सबसे खास बात यह कि एलआईसी की सबसे सस्ती पॉलिसी है. महज एक दिन में 28 रुपये बचाकर आप 2 लाख से अधिक का फायदा ले सकते हैं. साथ में जीवन बीमा की कवरेज भी मिलेगी.
कितनी मिलती है मैच्योरिटी
अब आइए पॉलिसी के फायदे को समझने के लिए एक उदाहरण लेते हैं. 35 साल के सुनील ने 2 लाख के सम एस्योर्ड की माइक्रो बचत पॉलिसी ली है. सुनील ने पॉलिसी का पीरियड 15 साल रखा है. यह पॉलिसी रेगुलर पेमेंट प्रीमियम मोड की पॉलिसी है. इसलिए सुनील को लगातार 15 साल पॉलिसी का प्रीमियम भरना होगा. हर सुनील ने हर महीने प्रीमियम देने का चयन किया है तो उन्हें महीने में 863 रुपये या एक दिन में 28 रुपये के आसपास देने होंगे.
सुनील चाहें तो वार्षिक प्रीमियम का चुनाव कर हर साल 9,831 रुपये दे सकते हैं. इस प्रकार सुनील को पूरे पॉलिसी के दौरान 1,47,465 रुपये चुकाने होंगे. अब इस पॉलिसी की मैच्योरिटी देखते हैं. जब पॉलिसी के 15 साल पूरे हो जाएंगे तो मैच्योरिटी हो जाएगी और सुनील को वापस पैसे मिलेंगे. सुनील को सम एस्योर्ड के 2 लाख रुपये और लॉयल्टी एडिशन के 30 हजार रुपये जोड़कर मिलेंगे. इस तरह सुनील को मैच्योरिटी पर कुल 2,30,000 रुपये मिलेंगे.
क्या है डेथ बेनिफिट
अब डेथ बेनिफिट भी देख लेते हैं. अगर पॉलिसी लेने से 5 साल के भीतर पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 2,00,000 रुपये मिलेंगे. अगर पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु प्लान लेने के 5 साल बाद होती है तो नॉमिनी को सम एस्योर्ड के 2 लाख रुपये के साथ लॉयल्टी एडिशन का पैसा भी मिलेगा. लॉयल्टी एडिशन का पैसा इस बात पर निर्भर करेगा कि पॉलिसी का प्रीमियम कितने साल तक भरा गया है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!