
यह रुंगटा माइंस की लगातार तीसरी जीत रही
चाईबासा/राँची : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के तत्वावधान में राँची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे अंतर संस्थानिक क्रिकेट लीग 2024-25 के अंतिम लीग मुकाबले में रुंगटा माइंस लिमिटेड ने मिश्रीलाल जैन ग्रुप को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। यह रुंगटा माइंस की लगातार तीसरी जीत रही, जिससे टीम 12 अंकों के साथ ग्रुप-बी में शीर्ष पर पहुंच गई। सेमीफाइनल में उसका मुकाबला अब ग्रुप-ए की दूसरी टीम आरएमडी सेल, राँची से मंगलवार को होगा।
रुंगटा की धमाकेदार बल्लेबाजी
जेएससीए ओवल मैदान पर खेले गए मुकाबले में मिश्रीलाल जैन ग्रुप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रुंगटा माइंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टीम के लिए प्रिंस कुमार यादव ने 65* (6 चौके, 4 छक्के), साकेत कुमार सिंह ने 55 (6 चौके, 1 छक्का), शिवम कुमार ने 43 (2 चौके, 4 छक्के) और कप्तान अनुराग संजय पुर्ति ने 30 रन (1 चौका, 4 छक्के) की महत्वपूर्ण पारी खेली। मिश्रीलाल जैन ग्रुप की ओर से हृतिक अनंत ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए।
हिमांशु का विस्फोट, पर टीम जीत से चूकी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिश्रीलाल जैन ग्रुप की शुरुआत धीमी रही, परंतु बल्लेबाज हिमांशु कुमार गुप्ता ने एकतरफा संघर्ष करते हुए मात्र 69 गेंदों में 15 चौकों और 16 छक्कों की मदद से नाबाद 172 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए 24 रनों की दरकार थी, लेकिन आदित्य पुष्कर के ओवर में हिमांशु सिर्फ 22 रन ही बना सके, जिससे टीम 219/5 पर सिमट गई और 2 रन से हार गई।
गेंदबाजी में रुंगटा की सधी रणनीति
रुंगटा माइंस की ओर से तन्मय तंतुबाई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 रन देकर 2 विकेट, जबकि कप्तान अनुराग संजय पुर्ति ने 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए। रुंगटा माइंस की इस जीत ने लीग में रोमांच का स्तर और बढ़ा दिया है। अब सेमीफाइनल में उसका सामना आरएमडी सेल राँची से होगा, जो निश्चित ही एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
प्रकाश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!