
इंकलाबी नौजवान सभा राज्य परिषद की बैठक संपन्न
इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) राज्य परिषद की बैठक, महेंद्र सिंह भवन रांची में संपन्न हुई। बैठक से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुआ, जिसे संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव नीरज जी ने कहा कि, आज देश भर में नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे हैं। केंद्र की सरकार रोजगार देने के बजाए नफरत की भावना भड़का रही है। यहां तक कि पहलगाम की आतंकी घटना से पूरा देश स्तब्ध था उस वक्त भी भाजपा नफरत भड़का रही थी ताकि रोजगार और अन्य मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके।
मिलिट्री ऑपरेशन के वक्त भारतीय विदेश सचिव ने कहा कि आतंकी देश में हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत पैदा कर, गृहयुद्ध कराना चाहते थें। ठीक उसी वक्त भाजपा भी वही कर रही थी। घटना के तुरंत बाद निशिकांत दुबे से लेकर तमाम भाजपाई नेता कार्यकर्ता, हिंदू मुस्लिम करने में व्यस्त हो गयें। यहां तक कि शहीद लेफ्टिनेंट की पत्नी को भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने बदतरीन तरीके से ट्रोल किया गया, जब उन्होंने नफरत की जगह एकता की बात की।
सवाल है कि वो चार आतंकी कहां चले गए ?
प्रधानमंत्री पहलगाम की घटना के तुरंत बाद बिहार के चुनावी रैलियों को संबोधित करने लगते हैं। यह बताता है कि मोदी जी पुलवामा की तरह पहलगाम घटना का भी इस्तेमाल चुनावी राजनीति के लिए करना चाहते हैं, जबकि सवाल है कि वो चार आतंकी कहां चले गए? पहलगाम जैसे टूरिस्ट स्पॉट पे जहां हजारों लोग थें वहां सुरक्षा का कोई भी इंतजाम क्यों नहीं था ? और जब यह सवाल मृतक के परिजन कर रहे हैं, आम लोग कर रहे हैं तो उन पर एफआईआर दर्ज हो रहे हैं। देश के युवा इसे अच्छी तरह समझ रहे हैं।
केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूर्णतया नाकाम
पिछले दिनों बोकारो में रोजगार की मांग कर रहे युवा प्रेम महतो की केंद्रीय अर्धसैनिक बल सीआईइसएफ द्वारा हत्या, केंद्र सरकार की मंशा को साफ दर्शाती है। केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूर्णतया नाकाम है। आरवाईए देश भर में युवाओं को संगठित करते हुए भाजपा प्रायोजित इस नफरत के खिलाफ अभियान चलाते हुए, रोजगार सहित हर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकार का पर्दाफाश करेगी।
झारखंड में राज्य सरकार के 06 महीने पूरे हो गए हैं। नौजवानों ने झारखंड में नफरत की राजनीति को नकार कर, झारखंड की इस सरकार को बनाया है। नौजवानों को उम्मीद है कि यह सरकार नफरत के बजाए जनता के असली मुद्दों पर काम करेगी। झारखंड में रोजगार को लेकर, निजी क्षेत्रों में आरक्षण को लेकर सरकार को स्पष्ट योजना पेश करना होगा।
इंकलाबी नौजवान सभा इन सवालों को लेकर धरती आबा बिरसा मुंडा के शहादत दिवस 09 जून से लेकर 09 जुलाई की आम हड़ताल तक, राज्य भर में युवाओं को संगठित कर अभियान संचालित करेगी।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!