
ऑपरेशन सिंदूर की गौरवगाथा और भारतीय सेना का पराक्रम
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अध्यक्ष विनय कुमार यादव एवं जितेंद्र कुमार सिंह महामंत्री के नेतृत्व में जुबली पार्क में आम बगान मैदान से रैली शुरू हुई. रैली के दौरान हाथों में तिरंगे लिए कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ‘भारत माता की जय’, ‘सशस्त्र बल जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए.
विनय कुमार यादव अध्यक्ष ने कहा, “सशस्त्र बलों के सम्मान में पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. हमें उन पर गर्व है.” जितेंद्र कुमार सिंह (महामंत्री) एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और दृढ़ संकल्प की सराहना की.
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है – सुखविंदर सिंह
सुखविंदर सिंह ने कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और सेना के साहस ने इस ऑपरेशन को सफल बनाया है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन के जरिए आतंकवाद को मिट्टी में मिला दिया और पाकिस्तान को कमजोर करते हुए पूरी दुनिया में उसे अलग-थलग कर दिया. यह पहली बार था जब किसी ने परमाणु संपन्न देश में ऐसा ऑपरेशन किया और 50 साल में जो असंभव था, उसे संभव किया गया.
ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति है – मनोज कुमार सिंह
मनोज कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान “घुसकर मारेंगे” का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पीएम नरेंद्र मोदी के वादे को पूरा किया. सत्येंद्र कुमार सिंह उन्होंने कहा कि सिंधु जल समझौता निलंबित रहेगा और पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे. कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात को दोहराया कि देश की आर्मी, नौ सेना, बीएसएफ, अर्धसैनिक बल अलर्ट पर हैं. प्रवीण कुमार पांडेय ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति है.
इस दौरान विनय कुमार, एलबी सिंह, नवीन कुमार सिन्हा, नवल किशोर पाठक, प्रेम नाथ सिंह, शशि भूषण सिंह, किशोरी प्रसाद. अमर नाथ ढोके. सिद्धनाथ कुमार. जसबीर सिंह. के एम सिंह. मुकेश कुमार सिंह. उमेश कुमार सिंह. विजय कुमार. मोहन दुबे. डी एन सिंह. संतोष कुमार सिंह. नवीन कुमार. जे डी सिंह. मनोज कुमार सिंह. मनोज कुमार (गोविंदपुर), एस के सिंह, सुखविंदर सिंह, बीसी हांसदा, अनुपम शर्मा, अमरेंद्र आदि मौजूद थे.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!