
वर्षों पहले जमीन का पारंपरिक बंटवारा आपसी सहमति से हो चुका है
06 मई, बड़ाबांकी, थाना एम.जी.एम. : पूर्वी सिंहभूम जिले के वर्त्तमान में गाँव बड़ाबांकी के रहने वाले जय सिंह ने अपने पुश्तैनी अधिकारों की रक्षा के लिए एक बड़ी लड़ाई की शुरुआत की है। जय सिंह का कहना है कि उनके दादा स्व. भरत सिंह के नाम पर नेशनल हाइवे स्थित मौजा बेताकोचा, खाता संख्या 49, 50, 51, 54 में दर्ज कुल 24 बीघा जमीन पर उनके ही वंशज राजेन सिंह ने बाहरी भू-माफियाओं के साथ मिलकर अवैध रूप से बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी है और ज़मीन की प्लॉटिंग कर बेचने की तैयारी में है या बेच दिया हैं. यह सब कुछ बिना पारिवारिक सहमति और कानून की अनदेखी करते हुए किया जा रहा है, जबकि वर्षों पहले जमीन का पारंपरिक बंटवारा आपसी सहमति से हो चुका है।
प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग
इसकी शिकायत जब आदिवासी एकता मंच के पास आई, तो इस गंभीर मामले में मंच ने पीड़ित जय सिंह का साथ देते हुए इसे जन अधिकार का मुद्दा बनाया है और संबंधित दस्तावेजों के साथ एम.जी.एम. थाना को लिखित शिकायत सौंपी है। साथ ही अंचल अधिकारी, मानगो को भी शिकायत की प्रति देकर प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की गई है।
भू माफियायों के द्वारा ज़मीन लूट के खिलाफ होगा व्यापक जन आंदोलन
जय सिंह ने यह स्पष्ट किया है कि यदि समय रहते प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। यह केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज के पारंपरिक अधिकारों और सम्मान की लड़ाई है।
आदिवासी एकता मंच ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के अंदर अंचल और थाना इसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है, तो इसकी शिकायत भूमि सुधार मंत्री तथा मुख्यमंत्री सी भी की जाएगी, साथ ही भू माफियायों के द्वारा ज़मीन लूट के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन भी किया जायेगा.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!