डिजिटल इंडिया के तहत लोग ऑनलाइन ट्रांसैक्सन करने लगे हैं और बहुत से काम भी ऑनलाइन निपटा लेते हैं | लेकिन डिजिटल सेवा हर जगह उपलध नही है | भारत में कई गांव और क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां आज भी इंटरनेट की सुविधा नहीं है | जिसके कारण वहीँ के लोगों को काफी परेशानियों का सामना अकारण पड़ता है | गांवों और कस्बों में डिजिटल ट्रांजैक्शन (Digital Transaction) को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट्स (Offline Digital Payments) को लेकर एक रूपरेखा जारी की| आरबीआई ने डिजिटल पेमेंट को मंजूरी दे दी है|
ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट्स क्या है
ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट्स यानी जिसमें इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क की जरूरत नहीं होती | इसमें ऑफलाइन तरीके से भुगतान आमने-सामने कार्ड, वॉलेट और मोबाइल सहित किसी भी जरिए से किया जा सकता है|
क्या है पेमेंट के नियम
ऑफलाइन पेमेंट के तहत अभी 200 रुपये तक के ट्रांजैक्शन करने की इजाजत दी गई है| इसमें अधिकतम 10 ट्रांजैक्शन यानी कुल 2,000 रुपये तक का ऑफलाइन ट्रांजैक्शन करने की इजाजत होगी|
आपको बता दूं कि आरबीआई की तरफ से जारी रूपरेखा के अनुसार, ‘इसमें प्रत्येक लेनदेन की सीमा 200 रुपये होगी| इसकी कुल सीमा 2,000 रुपये होगी, देश के विभिन्न हिस्सों में सितंबर 2020 से जून 2021 के दौरान पायलट आधार पर ऑफलाइन पेमेंट शुरू किया गया था| इसपर मिली प्रतिक्रिया के आधार पर यह रूपरेखा तैयार की गई है.’
ये भी पहें : बिहार : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, दो किशोरों को कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज दे दी
AFA की जरुरत नहीं
आरबीआई ने बताया कि इस तरह के ट्रांजैक्शन के लिए ‘एडिशन फैक्टर ऑफ ऑथंटिकेशन (AFA)’ की जरूरत नहीं होगी| क्यूंकि पेमेंट ऑफलाइन होगा इसलिए ग्राहकों को SMS या ई-मेल के जरिए मिलने वाला ‘अलर्ट’ थोड़े अंतराल के बाद मिलेगा|
कमजोर इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा
रिजर्व बैंक ने आगे कहा, ‘ऑफलाइन पेमेंट से कमजोर इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिलेगा| खासतौर से गांवों और कस्बों में ये काफी मददगार साबित होगा | लोग आसानी से ट्रांजैक्सन कर पाएंगे | यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है,’ लेकिन, आपको बता दें कि केंद्रीय बैंक ने यह साफ कहा है कि ऑफलाइन पेमेंट का इस्तेमाल ग्राहकों की अनुमति के बाद ही किया जा सकता है|
ये भी पहें : क्या आप जानते हैं दुनिया में पहले मुर्गी आई या अंडा ? आखिर वैज्ञानिकों ने खोज ही लिया जवाब, पृथ्वी पे पहले ये आया
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!