
बड़े भाई सुनील कुमार मेहता ने बताया कि सुबह आठ बजे के करीब जलपान के दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ी
वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता ब्रेन हेमरेज के शिकार हुए हैं. उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
संजीव के बड़े भाई सुनील कुमार मेहता ने बताया कि सुबह आठ बजे के करीब जलपान के दौरान अचानक उनके भाई में ऐसे कुछ लक्षण आए, कि लगा उनकी तबियत ख़राब हो रही है. तत्काल संजीव को समीप के एक क्लिनिक में ले जाया गया. डॉक्टर ने चेक-अप किया और फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी. संजीव को तुरंत टीमएच लाया गया, जहां उनका ईलाज चल रहा है.
चिकित्सकों के अनुसार अगला 24 घंटा बेहद महत्वपूर्ण है. उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा तत्काल करीब 90 हजार रुपये जमा कराने की बात कही गई. इधर प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां की पूरी टीम एक्शन में आ गयी. उसके बाद एक आपात बैठक बुलाई, जिसमे संरक्षक संतोष कुमार, अध्यक्ष मनमोहन सिंह, महासचिव रमजान अंसारी, उपाध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, सोशल मीडिया प्रभारी नवीन प्रधान, विजय कुमार साव, अभय मिश्रा, सुमित सिंह, शशांक शेखर, संजय कुमार सतपथी आदि मौजूद रहे.
सभी ने मिलकर क्लब के सदस्यों का आह्वान करते हुए क्राउड फंडिंग के जरिये महज चंद घंटों में पचास हजार रुपये जुटाए और अस्पताल में जमा कराया.
अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने बताया कि दु:ख के इस घड़ी में पूरा प्रेस क्लब परिवार अपने पदाधिकारी के साथ खड़ा है. पैसों की कोई कमी होने नहीं दी जाएगी. जहां तक संभव हो सकेगा उनका इलाज कराया जाएगा. उन्होंने सिविल सोसाइटी, उद्यमी संगठनों एवं पुलिस प्रशासन से भी इसमें सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिले के पत्रकारों के साथ जब-जब विपदा आन पड़ी है, सिविल सोसाइटी, उद्यमी संगठन एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला है. उम्मीद है कि इस बार भी एक पत्रकार के लिए मदद से कोई पीछे नहीं हटेगा. उन्होंने परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और हिम्मत से काम लेने की सलाह दी.
ज्ञात हो कि संजीव कुमार मेहता के परिवार में उनकी पत्नी और एक पुत्र है, जो फिलहाल पढ़ाई पूरी कर रोजगार की तलाश में है.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!