
मुख्य अतिथि थीं जिला गवर्नर रोटेरियन बिपिन चाचन एवं प्रथम महिला रोटेरियन शिल्पी चाचन
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी ने रविवार, 13 अप्रैल को अपनी 30वीं आधिकारिक क्लब विज़िट का आयोजन किया। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन बिपिन चाचन एवं प्रथम महिला रोटेरियन शिल्पी चाचन ने क्लब द्वारा वर्ष भर किए गए उल्लेखनीय प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत होटल सेंटर पॉइंट में भव्य स्वागत के साथ हुई। क्लब द्वारा आदिवासी बालिकाओं के प्रशिक्षण हेतु एक कंप्यूटर भेंट किया गया एवं पर्यावरण विषय के अंतर्गत एक धुएँ रहित चूल्हा (Smokeless Stove) भी प्रदान किया गया।
डेलीगेशन क्लब के दत्तक लिए गए गाँव सरजामदा पहुँचा
इसके पश्चात, डेलीगेशन क्लब के दत्तक लिए गए गाँव सरजामदा पहुँचा, जहाँ आदिवासी महिलाओं के सिलाई प्रशिक्षण हेतु एक व्यावसायिक केंद्र (Vocational Center) का उद्घाटन जिला गवर्नर द्वारा किया गया। यह सशक्तिकरण केंद्र कलामंदिर संस्था के साथ हुए एमओयू के अंतर्गत संचालित किया जाएगा। गाँव के निवासियों ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। दीप प्रज्वलन एवं उद्घाटन समारोह के बाद कुछ आदिवासी बालिकाओं को प्रशंसा पत्र भी वितरित किए गए।
शाम को आयोजित एक इंटरऐक्टिव सेशन में क्लब के रोटरैक्ट एवं इंटरैक्ट क्लबों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। इस सत्र में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने नेतृत्व कौशल (Leadership Skills) की महत्ता पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया।
इसके पश्चात क्लब की औपचारिक क्लब असेंबली आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष रोटेरियन शिवानी गोयल ने टीम 2024-25 की योजना एवं दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। इसके बाद क्लब के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स एवं कमेटी चेयर्स ने वर्षभर किए गए प्रोजेक्ट्स की विस्तृत प्रस्तुति दी, जो निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों को कवर करते हैं:
पर्यावरण (Environment)
सामुदायिक विकास (Community Development)
पशु कल्याण (Animal Welfare)
साक्षरता एवं शिक्षा (Literacy & Education)
व्यावसायिक सेवा (Vocational Services)
मातृ एवं शिशु कल्याण (Mother & Child Care)
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता (Health & Hygiene)
साथ ही, पब्लिक इमेज प्रोजेक्ट्स एवं आयोजित बैठकों की जानकारी भी साझा की गई।
दिन का समापन संगीत और मेल-मिलाप की एक शानदार संध्या के साथ हुआ, जिसमें क्लब के प्रतिभाशाली गायकों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!