
राजनगर : राजनगर प्रखंड ग्राम डुमरडीहा टोला डुगरीसाई के राजेश लुगुन ( डिडा लुगुन ) गुमशुदा
राजनगर प्रखंड के ग्राम डुमरडीहा टोला डूगरीसाई के पिता दाऊ लुगुन,माता गुलंची लुगुन के पुत्र राजेश लुगुन ( डिंडा लुगुन ) , उम्र 8 वर्ष , रंग सांवला दिनांक 0 3.04.2025 को सुबह 10 बजे से निकला है , लेकिन अभी तक घर नहीं लौटे हैं।
परिवार ने अपने रिश्तेदार सगे संबंधी समेत अन्य सभी जगह से काफी खोजबीन किया,लेकिन कहीं से भी कोई पता नहीं चला। किसी प्रकार का जानकारी मिलने पर मोबाइल नंबर – 9229177531 एवं 7050195809 पर सूचना देने के लिए अपील की है। सूचना देने वाले को 1001 रूपये परिवार वाले इनाम के रूप में देंगे।

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!