
होयोहातु पंचायत में 4 करोड़ 16 लाख से होगा तीन सड़कों का जीर्णोद्वार।
विधायक प्रतिनिधि व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन
चक्रधरपुर प्रखंड के होयोहातु पंचायत में गुरुवार को विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने तीन योजनाओं का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने टोयबो से कोटसोना पथ का सुदृढ़िकरण कार्य जिसकी कुल लंबी 2.70 किलोमीटर, आरईओ पथ पदमपुर से दड़कादा तक पथ का सुदृढ़िकरण कार्य जिसकी कुल लंबी 1.70 किलोमीटर तथा बन्झारी से करंजडीह तक पथ का सुदृढ़िकरण कार्य जिसकी कुल लम्बाई 1.50 किलोमीटर हैं। तीनों सड़क का निर्माण 4 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से होगी। सड़क का निर्माण आरईओ विभाग से किया जाएगा। इस दौरान दिउरी कैरा गुन्दुवा ने विधिवत पूजा अर्चना किया। पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर विधिवत सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन हुआ। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम ने बताया कि तीनों सड़कों का निर्माण होने से लांजी, होयोहातु, करंजडीह, जोम्बरो, जाम्बीरा, रेलोंग बुरुहातु, लोटा, बन्धुबेड़ा, सोड़ा, बारुदा, गडीकादा, बोरुली, सिकरबा, रेडसुईड, आड़ा, केदुबुरु, मरासुसुन, कोटसोना, कोमय आदि गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। तीनों सड़क काफी जर्जर अवस्था में हैं। जिसके बाद ग्रामीणों ने विधायक सुखराम उरांव को तीनों सड़कों की मरम्मत के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से सड़कों का टेंडर हुआ। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, रामलाल मुण्डा, उप प्रमुख विनय प्रधान, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, प्रदीप महतो, निराकर केराई, मुखिया रघुनाथ गुन्दुवा, जगन सिंह हांसदा, शिवराम गागराई, बागुर हांसदा, बहादुर लोहार, रमेश हेम्ब्रम, पंडेराम सिजुई, रमेश सोय, लव गागराई, तुराम हेम्ब्रम, अर्जुन हांसदा, गोन्डो हांसदा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!