
डिमना बांध विस्थापितों के मुद्दे को एक साजिश के तहत 1942 से लंबित रखा गया है – मदन मोहन सोरेन
डिमना बांध विस्थापितों के लंबित मामलों पर शीघ्र समाधान हेतु एक बैठक झारखंड मुक्ति वाहिनी और विभिन्न ग्राम सभा के संयुक्त तत्वाधान में मदन मोहन सोरेन और देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई।
झारखंड मुक्ति वाहिनी तथा भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन मोहन सोरेन ने कहा कि डिमना बांध में 102 एकड़ जमीन अतिक्रमण की गई है। तथा 5.83 एकड़ जमीन प्रत्येक वर्ष डूब क्षेत्र में आने के कारण रैयतों का फसल बर्बाद हो जाता है। परिणाम स्वरूप आर्थिक नुकसान झेलने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि विस्थापितों को आज तक मुआवजा से भी वंचित रखा गया और न ही पुनर्वास का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि डिमना बांध विस्थापितों के मुद्दे को एक साजिश के तहत 1942 से लंबित रखा गया है। टाटा स्टील द्वारा इतने लंबे समय तक विस्थापितों को न्याय नहीं दे सका।
मत्स्य पालन और नौका परिचालन का अधिकार लेकर रहेंगे – देवेन सिंह
देवेन सिंह ने कहा कि मत्स्य पालन और नौका परिचालन का अधिकार लेकर रहेंगे। इसलिए विस्थापित अब आर पार की लड़ाई लड़ेगी।
विस्थापितों ने सर्व सहमति से निर्णय लिया कि 30 मार्च को लायलाम पंचायत के अंतर्गत पुनसा गांव में एक जनसभा आयोजित की जाएगी। इस जनसभा में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कोलाबनी, लायलम ,छतडूंगरी, डांगर, कुटीमकली, भादुडीह, सालदोह, पतिपानी, मिर्जाडीह, गेरुआ, पागदा,हलुदबनी आदि गांव में जान जागरण अभियान चलाया जाएगा।
इस बैठक में मदन मोहन सोरेन,देवेन सिंह, दीपक रंजीत,सोहोन सिंह, कालू सिंह, लवकिशोर हांसदा, हरि मुर्मू, प्रदीप कुमार सोरेन,मनसाराम सिंह, राकेश सिंह आदि उपस्थित थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!