
चाईबासा : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा एवं भाजपा नेत्री श्रीमती गीता बालमुचू की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती दुर्गावती बोयपाई के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने अपने संबोधन में कहा, “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के अधिकारों, उनकी उपलब्धियों और समाज में उनके योगदान को सम्मान देने का दिन है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, व्यवसाय हो या राजनीति। भाजपा हमेशा से महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध रही है। हम सबका कर्तव्य है कि हम अपनी बेटियों, बहनों और माताओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।”
श्रीमती कोड़ा ने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जन धन योजना और मातृत्व अवकाश जैसी योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने परिवार का सहारा बनने का अवसर मिला है।”
भाजपा नेत्री श्रीमती गीता बालमुचू ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “महिला शक्ति देश के विकास की रीढ़ है। जब एक महिला सशक्त होती है, तो उसका पूरा परिवार, समाज और देश सशक्त होता है। भाजपा महिला मोर्चा का उद्देश्य महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है।”
कार्यक्रम के दौरान महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीमती दुर्गावती बोयपाई, मालती गिलुवा, सुमन गागराई, डॉ. शशिलता, सीमा मुंडारी, रूपा दास, अंजना देवी, मृदला निषाद, हेमवंती विश्वकर्मा समेत सैकड़ों महिलाओं ने मिलकर होली मिलन समारोह भी बड़े उत्साह के साथ मनाया। महिलाओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर आपसी सौहार्द और एकता का परिचय दिया।
कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं ने पूर्व सांसद गीता कोड़ा और भाजपा महिला मोर्चा का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल महिलाओं को एक मंच प्रदान करते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और जागरूकता भी बढ़ाते हैं।
कार्यक्रम का समापन पर सबों में रंग अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर होली की बधाइयां दी, सभी ने आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ होली की त्योहार मनाने का संदेश दिया ।

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!