हिंसा में चार किसानों व एक पत्रकार सहित आठ लोग मारे गए थे
लखीमपुर के तिकुनिया कांड मामले में जांच टीम ने आज सोमवार को न्यायालय में पांच हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, जिसमें 208 गवाहों और 14 आरोपियों के नाम हैं। मामले का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र है। आरोपियों में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का एक रिश्तेदार भी शामिल है। 3 अक्तूबर को तिकुनिया कस्बे में हुई हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ लोगों की जान गई थी। 3 अक्तूबर में ही रात में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें 14 लोगों को मामले का आरोपी बताया गया था, जबकि भाजपा नेता की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तारी हो चुके हैं।
प्राथमिकी के एक हफ्ते बाद यानि 10 अक्तूबर को हुआ था आशीष मिश्र गिरफ्तार
तिकुनिया कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा आशीष मिश्र मोनू समेत 13 आरोपी जिला कारागार में बंद हैं। आशीष मिश्र की गिरफ्तारी भले ही 10 अक्तूबर को हुई थी, मगर उससे पहले सात अक्तूबर को आशीष मिश्र के करीबी लवकुश और आशीष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों को आठ अक्तूबर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था।
गृह राज्य मंत्री का साला वीरेंद्र शुक्ला भी है आरोपी
चार्जशीट में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र के साथ ही उनके साले वीरेंद्र शुक्ला का भी नाम जोड़ा गया है। शुक्ला ब्लॉक प्रमुख है, जिस पर पुलिस को झूठी सूचना देने का आरोप है। घटना के दिन काफिले में वीरेंद्र शुक्ल की स्कॉर्पियो गाड़ी थी। स्कॉर्पियो संपूर्णानगर से पुलिस ने बरामद की थी।
यह भी पढ़ें-आयुष्मान कार्ड का सच : बीमा का आश्वासन एक सबसे बड़ा भ्रम
इस हत्या कांड पर राजनीतिक महारथियों की भी है पैनी नजर
कानून के विशेषज्ञों के अनुसार हत्या जैसे जघन्य मामले में विवेचक को न्यायिक अभिरक्षा के पहले दिन से से 90 दिनों के भीतर जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल करने की बाध्यता होती है। तिकुनिया कांड ने देश की राजनीति की दशा और दिशा को प्रभावित किया है, इसलिए इस पर आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक महारथियों की भी नजर है। इसकी वजह केंद्रीय मंत्री के बेटे का इस मामले में आरोपी होना है। मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से मीडिया की सुर्खियों में रहा है। देश के लोग इस मामले में न्याय की आशा रखते हैं.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!