
बिस्टुपुर : महेंद्रा एम शोपी बना बिश्वसनीयता का प्रतीक ।
बिष्टुपुर मिलेनियम टावर स्थित महेंद्रा जेनवीन पार्ट्स की दुकान महेन्द्रा एम शॉपी को महेंद्रा ग्रुप के द्वारा राँची के होटल बीएनआर चाणक्या में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया । प्रतिष्ठान एलिफेंटा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर राकेश मिश्रा ने अवार्ड के रूप में ट्राफी को प्राप्त किया ।
दुकान को बेस्ट परफॉर्मेंस पार्ट्स बिजनेस 2025 के लिए संजय भाटिया के द्वारा विनर अवॉर्ड दिया गया, साथ ही बेस्ट एम शॉपी और हाइयेस पार्टलाइन ऑटोमोटिव स्पेयर में भी विनर का ट्रॉफी प्रदान किया गया ।
कंपनी के ईस्ट जोन जोनल हेड खुशवंत गुप्ता ने पूरे झारखंड से आए महेंद्रा रिटेलर को कंपनी के भविष्य के ब्यावसाईक योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।
उन्होंने कहा महेंद्रा आज पूरे विश्व में 11 वें नंबर की बड़ी कंपनी का दर्जा प्राप्त कर चुकी है आने वाले 3 साल अर्थात 2028 तक महेन्द्रा के पास उसके सभी उत्पाद के एडवांस बुकिंग है ।
अपने संबोधन में ट्रेरेट्री मैनेजर देवज्योति मुखर्जी ने कहा आप महिंद्रा के पार्टनर है महिंद्रा के साथ आप का ग्रोथ जुड़ा हुआ है, भविष्य हमारा है ।
कार्यक्रम को महेन्द्रा पार्ट्स डिवीजन के झारखंड पार्टनर संजय भाटिया और रोहित भाटिया ने भी संबोधित किया ।

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!