
ग्रंथी और रागीयों के लिए ‘बाबा बुड्डा जी निवास’ रिहायश आधुनिक सुविधाओं से लैस – निशान सिंह
गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक कमिटी, साकची ने ग्रंथीयों और रागीयों की सुख-सुविधा तथा सहूलियतों को सर्वोच्य रखते हुए उनके लिए उच्चस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस ‘बाबा बुड्डा जी निवास’ रिहायश का निर्माण करवाया गया है जिसका उद्घाटन आगामी 2 मार्च को किया जायेगा तथा ग्रन्थी सिंहों को सौंप दिया जायेगा।
रिहायश की चाबी सौंपी जाएगी
उद्घाटन समारोह कर्यक्रम को लेकर प्रधान निशान सिंह के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों संग अनौपचारिक बैठक की गयी जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 2 मार्च, दिन रविवार को कीर्तन दरबार का उपराला किया जायेगा, इसके उपरांत गुरु महाराज जी का आदेश प्राप्त करने के लिए अरदास बेनती के बाद ग्रन्थी को “बाबा बुड्ढा जी निवास” रिहायश की चाबी सौंपी जाएगी। सरदार निशान सिंह की अध्यक्षता में महासचिव शमशेर सिंह सोनी, गुरपाल सिंह, अजायब सिंह, सतनाम सिंह घुम्मन, बलबीर सिंह, जसबीर सिंह गाँधी, मनोहर सिंह मित्ते, रोहितदीप सिंह, दलजीत सिंह और जैमल सिंह बैठक में उपस्थित रहे।
‘बाबा बुड्डा जी निवास’ रिहायश के बारे में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह ने बताया कि ग्रंथीयों और रागीयों के सम्मान में आधुनिक तकनीक से बने वातानुकूलित दो कमरे के आलावा हॉल, रसोई व स्नानागार का निर्माण किया जा रहा है ताकि वे सुख-सुविधा व अन्य सहूलियतों के साथ निवास कर सकें।
गौरतलब है कि, एक वर्ष पूर्व साकची गुरुद्वारा कमिटी द्वारा रिहायश का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया था जहाँ गुरु का ओट आसरा लेकर अरदास उपरांत संगत के साथ गुरुद्वारा कमिटी सदस्यों ने कारसेवा कर उसारी कार्य आरम्भ किया था। निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के लगभग एक साल की समयावधि में ‘बाबा बुड्डा जी निवास’ के पूर्ण होकर तैयार है।
विशेष स्थान
बताते चलें कि सिख इतिहास में बाबा बुड्डा जी का एक विशेष स्थान है, मानयोग बाबा बुड्डा जी दरबार साहिब तख्त श्री हरमंदिर साहिब, अमृतसर के पहले ग्रंथी थे, इसीलिए उनके नाम पर इस रिहायश का नामकरण किया गया है। स्त्री सत्संग सभा की की प्रधान बीबी जतिंदरपाल कौर और सुखमणि साहिब जत्था की प्रधान बीबी राज कौर ने भी साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी विशेषकर प्रधान निशान सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए ‘बाबा बुड्डा जी निवास’ रिहायश निर्माण को एक उच्च सोच और अच्छी पहल बताया।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!