
झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का 9वां प्रांतीय अधिवेशन ” अन्वेषण” आगामी 22 एवं 23 मार्च को जमशेदपुर में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा के आतिथ्य में रामगढ़िया सभा, साकची, जमशेदपुर में संपन्न होने जा रहा है,
उद्घाटन समारोह एवं उसके बाद रंगीलो राजस्थान का कार्यकम
प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न होने वाले इस अधिवेशन में पूरे झारखण्ड एवं राष्ट्र से 500 से अधिक युवा शामिल होंगे, अभी तक इस हेतु 300 से अधिक युवा साथियों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है. इस दो दिवसीय अधिवेशन में 22 मार्च को प्रांतीय सभा, आवशकतानुसार नए नेतृत्व हेतु चुनाव, युवा रतन राह उद्घाटन समारोह एवं उसके बाद रंगीलो राजस्थान का कार्यकम आयोजित है, जिसमें राष्ट्र, प्रान्त एवं जमशेदपुर से करीब 800 युवा, समाज बंधू शामिल होंगे. 23 मार्च को प्रातः एकता रैली का आयोजन होगा, साथ ही सत्र 2024-25 के वार्षिक पुरस्कारों का वितरण एवं नए नेतृत्व के शपथ ग्रहण के साथ संध्या 5 बजे के करीब यह अधिवेशन पूर्ण होगा।
मंच के वर्तमान सत्र की 5 वीं कार्यकारणी की बैठक 21 मार्च को
इस दो दिवसीय अधिवेशन के साथ साथ झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के वर्तमान सत्र की 5 वीं कार्यकारणी की बैठक 21 मार्च को N.H.HILLS, होटल हाईवे में दोपहर 2 बजे से आयोजित होगी, जिसमें करीब 50 से अधिक युवा शामिल होंगे एवं बैठक के बाद शाखा द्वारा मनोरंजन के कार्यकम आयोजित किये जायेंगे, बैठकों में मंच के वर्तमान एवं भविष्य के कार्यकमों और संगठन पर चर्चा, आपसी संवाद, खुला सत्र, शीर्ष राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व का मार्गदर्शन इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी |
आतिथ्य करते का निर्णय
एक महिला शाखा होने के उपरांत सुरभि शाखा ने शाखा अध्यक्ष युवा कविता अग्रवाल के सफल नेतृत्व में इसका आतिथ्य करते का निर्णय लिया है शाखा सचिव पूजा अग्रवाल, कोसधय्क्ष पायल अग्रवाल के साथ साथ इस हेतु एक कमिटी का गठन किया गया है जिस हेतु स्वागताध्यक्ष मनीषा संधी, संयोजक संजना अग्रवाल एवं अंजू चेतानी, स्वागत मंत्री उपा चौधरी को जिम्मेदारी दी गयी है, साथ ही सस्थापक शाखा अध्यक्ष ममता अग्रवाल एवं सभी पूर्व अध्यक्षों, कार्यकारिणी सदस्यों एवम शाखा सदस्यों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से इस वृहत आयोजन को सफल बनाने हेतु शाखा प्रयासरत है, इस अधिवेशन में शामिल होने वाले सभी युवा साथियों के आवारा, भोजन इत्यादि की व्यवस्था को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु शाखा द्वारा अलग- अलग विभागों की जिम्मेदारी अलग अलग सदस्यों को दी जाएगी, ताकि कार्य सुगमता पूर्वक संपन्न किया जा सके |
शानदार आतिथ्य एवं उचित व्यवस्था के साथ
स्वागताध्यक्ष मनीषा संघी ने बताया कि जमशेदपुर एवं सुरभि शाखा अपने आतिथ्य एवं वृहत आयोजन हेतु हमेशा जाना जाता है और इस बार भी ऐसा प्रयास है कि इस अधिवेशन को शानदार आतिथ्य एवं उचित व्यवस्था के साथ पूर्ण किया जाय. इस दो दिवसीय अधिवेशन में झारखण्ड प्रान्त से करीब 65 शाखाओ से 500 युवा साथियों के साथ साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सुरेन्द्र भट्टर, नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सुरेश जैन जी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रांतीय अध्यक्ष इत्यादि का भी सानिध्य प्राप्त होगा
इस आयोजन को सफल बनाने में समाज बंधुओं, युवा साथियों का भरपूर सहयोग तन-मन एवं धन में रूप में प्राप्त हो रहा है. सुरभि शाखा के सभी सदस्य इसे सफल एवं वृहत बनाने में लगे हुए है, इसको सफल बनाने हेतु समय समय पर विभीन प्रकार के बैठकों का आयोजन किया जा रहा है
आज इस संवादाता सम्मलेन में प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष युवा हर्ष सुल्तानिया, प्रांतीय महामंत्री युवा सार्थक अग्रवाल, प्रांतीय कोसधय्स्ख युवा सुगम सरायवाला, पूर्वे प्रांतीय अध्यक्ष युवा नंदकिशोर अग्रवाल, प्रांतीय पदाधिकारी समेत सुरभि शाखा के कई सदस्य उपस्तिथ रहे.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!