शीतलहर के प्रकोप और कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण बिहार की राजधानी पटना में विद्यालयों को हफ्ते भर के लिए बंद रखने का आदेश रविवार को जारी किया गया.
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने 15 वर्ष और इससे अधिक उम्र के किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होने से एक दिन पहले यह आदेश जारी किया. आदेश के दायरे से नौवीं और इससे उपर की कक्षाओं को बाहर रखा गया है.
सिंह ने आदेश में कहा कि सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में आठवीं कक्षा तक आठ जनवरी तक पठन-पाठन गतिविधियां स्थगित रहेंगी.
Also read : Indian Railways: बड़ी खबर! एक हफ्ते तक रोजाना 6 घंटे बंद रहेगी रेलवे की टिकट बुकिंग सर्विस, जानिए कब से कब तक
बता दें कि पटना जिले में राज्य के अन्य जिलों की तरह शीत लहर का प्रकोप जारी है. वहीं शहर में पिछले हफ्ते कोविड-19 के ओमीक्रोन का राज्य में पहला मामला सामने आया था. जिलाधिकारी ने 790 निजी और सरकारी उच्च विद्यालयों के नौवीं से 12वीं कक्षाओं के छात्रों का टीकाकरण शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की.
कई राज्य सरकारों नें अपने यहां स्कूलों को किया बंद
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं. इस कारण सभी राज्यों ने फिर से पाबंदियां लगाना लगानी शुरू कर दी है. हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और दिल्ली सहित कई राज्यों में फिर से स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
Also read : विराट कोहली टीम इंडिया के ODI कप्तान बने रहेंगे या नहीं, फैसला इसी हफ्ते संभव
साथ ही कई राज्यों में स्कूलों को बंद करने को लेकर विचार किया जा रहा है. फिर से बंद किए गए स्कूल और कालेज कब खुलेंगे यह ओमिक्रॉन की मौजूदा स्थिति पर निर्भर करता है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!