![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2025/01/scooty-ad-e1736156846594.jpeg?fit=500%2C504&ssl=1)
संत रविदास समाज समिति कुलुपटांगा द्वारा 12 फरवरी 2025 को संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई गई .
इस समारोह सह पुजा को झारखण्ड रविदास समाज केंद्रीय समिति के केंद्रीय महासचिव,सरायकेला-खरसावां संत गुरु रविदास विश्व महापीठ के जिला अध्यक्ष, संत रविदास समाज समिति कुलुपटांगा मुख्य संरक्षक सह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष
श्याम बाबु दास के नेतृत्व में पुजा सह जयंती सामरोह कार्यक्रम किया गया.
संत गुरु रविदास के चित्रों पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर एवं पूजा अर्चना तथा कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकला गया। जिसमें समाज के सभी महिला पुरुष शामिल थे। समाज के लोगो को जागरूक करने का संकल्प लिया , साथ ही समाज के जनकल्याणकारी योजना का लाभ घर घर मिले इसका संकल्प भी लिया गया। समाज के महिला बच्चों के खेलकूद का आयोजन किया गया। संध्या में रंगा रंग संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रह्मनंद झा,कृष्णा प्रधान, देवप्रकाश देवता प्रभासिनी कालूडिया, नन्दलाल दास, सुरेश दास, जोगेश दास, दीपक दास, सुभोजीत दास,संजय दास,महेश दास, सुभाष दास, रतन दास, बबलू दास, गोनू दास, पप्पू दास, कार्तिक दास, महावीर दास, तपन प्रधान, सुधीर दास, दिनु दास, गोपाल दास,बादल दास, सुखदेव दास,गीता दास, जोष्ना दास,गुलापी दास,तुरु दास, लखी देवी,सरस्वती दास,जितेन दास, रवि दास,रंजन दास, सुखदेव दास, सुखदेव छातरी आदि उपस्थित थे।
![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241217_144401.jpg?resize=100%2C100&ssl=1)
नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!