![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2025/01/scooty-ad-e1736156846594.jpeg?fit=500%2C504&ssl=1)
अतिधनाढ्यों को राहत देकर जरूरतमंदों को बोझ बढ़ाने वाला बजट – राजेन्द्र प्रसाद यादव
वामदलों की एक संयुक्त बैठक महेन्द्र सिंह भवन, रांची में मंगलवार को सीपीआई के राजेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत में दिवंगत कॉमरेड विनोद लहरी को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में बजट 2025 को अतिधनाढ्यों को राहत देकर जरूरतमंदों को बोझ बढ़ाने वाला करार दिया गया। जिसमें उम्मीद तो यह थी कि आर्थिक विषमता को कम कर आम जनता की क्रय शक्ति बढ़ाने वाला बजट लाना था पर इसबार भी अमीरपरस्त बजट पेश किया गया गया है। भले मध्यमवर्ग को कुछ राहत मिली है पर मजदूर-किसानों व मेहनतकश जनता को मुश्किल में छोड़ दिया गया है।
वैकल्पिक आठ प्रस्तावों के साथ 14-20 फरवरी तक जन अभियान
ऐसे बजट के खिलाफ वामदल वैकल्पिक आठ प्रस्तावों के साथ 14-20 फरवरी तक जन अभियान चालाएंगे। अभियान का समापन 20 फरवरी को राजभवन मार्च के साथ होगा। बैठक में पारसनाथ पर आदिवासियों और जैनियों के साझी विरासत की रक्षा व अवैध अतिक्रमण कर रहे भू-माफियाओं पर अंकुश लगाया जाने की मांग की गई। संयुक्त वामदलों के जांच दल द्वारा पारसनाथ दौरा किया जाएगा। नगर निकाय चुनाव दलीय आधार कराने की मांग और झारखंड के जल-जंगल-जमीन आदि जनमुद्दों पर संयुक्त आंदोलन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सीपीएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, माले राज्य स्थायी कमिटी सदस्य मोहन दत्ता, सीपीआई के राज्य सचिव महेन्द्र पाठक, फारवर्ड ब्लॉक के राज्य महासचिव अरुण मंडल, माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य आरडी मांझी, भुवनेश्वर बेदिया, अजय सिंह, सुखनाथ लोहरा, जगमोहन महतो, गौतम सिंह मुण्डा, सुरेश मुण्डा, जगरनाथ उरांव,बिरेन्द्र व त्रिलोकीनाथ शामिल रहे।
![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2022/01/IMG_20211018_131251.jpg?resize=100%2C100&ssl=1)
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!