![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2025/01/scooty-ad-e1736156846594.jpeg?fit=500%2C504&ssl=1)
रेलवे के पूर्व चीफ मैकेनिकल इंजीनियर ने बच्चों को 30 उपयोगी पुस्तकें दान किया
चाईबासा :-मझगांव प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय आसनपाठ में पूर्व प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (सेवानिवृत्त) ने नवोदय,नेतरहाट व हजारीबाग बालिका आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु 30 पुस्तकें दान किया | कार्यक्रम का शुभारंभ माता समिति द्वारा अतिथि श्री अर्जुन मुन्दुइया का शुद्ध जल छिड़काव और बाल संसद द्वारा नृत्य के साथ से किया गया| स्वागत भाषण विज्ञान शिक्षक विमल किशोर बोयपाई और धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी अजय कुमार ने दी | विदित हो विद्यालय के वार्षिक खेलकूद दिवस पर बतौर विशिष्ट अतिथि श्री मुन्दुइया ने विद्यालय के शैक्षिक गतिविधियों से प्रभावित होकर अपनी ओर से उक्त किताबें भेंट की बात कही थी| मौके पर अभिभावकों से उन्होंने अपने संबोधन में कहा बच्चों को घर पर तैयारी हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करें।नियमित विद्यालय बच्चों को भेजें और अपने सीमित संसाधनों से विद्यालय विकास में लगे दो शिक्षकों का पूर्ण सहयोग करते रहे| उन्होंने अपने नेतरहाट विद्यालयी जीवन के अनुभवों को भी साझा किया| मौके पर शयाम सिंकु,मानकी सांडिल,सरिता बोबोंगा,मुन्नी सिंकु,मिरजु सिंकु,फुलमति महाराणा आदि उपस्थित थे|
![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241217_144401.jpg?resize=100%2C100&ssl=1)
नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!