![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2025/01/scooty-ad-e1736156846594.jpeg?fit=500%2C504&ssl=1)
युवक पिछले छः माह से ईलाज के अभाव में परेशानी में था
दंदासाई कोलसाई के रहने वाले रहबर अंसारी नाम का युवक ( कल्पानिक) पिछले छः माह से ईलाज के अभाव में परेशानी में था. उसे ऑपरेशन की तत्काल आवश्यकता है। बीमारी के कारण हाट बाजार भी नहीं हो पा रहा है। युवक बेहतर इलाज से महरूम था। यह ख़बर अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर को मिली, मामले पर संज्ञान लेते हुए समाज के लोगों से सहयोग से ईलाज की मदद की अपील की गई। अंजुमन की अपील के असर पर 24 घंटे के अंदर ऑपरेशन की राशि उपलब्ध हो सकी।
आज चाईबासा के एक निजी क्लीनिक में युवक को ऐडमिट करा दिया गया है, जहां मरीज का ऑपरेशन चल रहा है। उपाध्यक्ष एकराम हुसैन ने कहा है कि किसी भी तंजीम की ताकत उस सामाज के लोग होते हैं, ये देखने को मिल रहा है और समाज के सहयोग से जरूरतमंद की मदद हो रही है।
सचिव बैरम खान ने कहा कि समाज के सहयोग से अलग अलग क्षेत्रों में अंजुमन काम कर रही है। उन्होंने समाज से गुजारिश है कि अंजुमन को स्पोर्ट करें और बाहरी लोगों को चंदा देने से पहले जांच जरूर करें। अपने शहर के लोगों को प्राथमिकता में रखें, तभी अंजुमन का मक़सद कामयाब होगा। जनता अपने अपने छोटे छोटे रकम अंजुमन के खाते में जमा जरूर करे, ताकि समय रहते मरीजों को मदद दी जा सके।
![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2022/01/IMG_20211018_131251.jpg?resize=100%2C100&ssl=1)
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!