![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2025/01/scooty-ad-e1736156846594.jpeg?fit=500%2C504&ssl=1)
बीडीओ को आवास एवं अंचल अधिकारी को मुआवजा के लिए सौंपा गया आवेदन : विजय सामाड
चक्रधरपुर : कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी सह 20 सुत्री सदस्य विजय सिंह सामाड ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी चक्रधरपुर को आग लगने से क्षतिग्रस्त झोपड़ीनुमा घर के बदले आवास एवं मुआवजा के आवेदन सौंपा गया। सौंपे गए पत्र में श्री सामाड ने पत्र में कहा पीड़िता श्रीमती लखमणी देवी पति स्व: हराधन सरदार ग्राम पंचायत भरनियां का स्थाई निवासी है। पिछले 05 फरवरी 2025, दिन- बुधवार, को अचानक घर सामने पुआल में आग लगते ही विकराल रूप धारण कर लिया और लखमणी देवी का झोपड़ीनुमा घर भी आग की चपेट में लिया और पुरा घर जल कर राख हो गया। पीड़िता गरीबी रेखा के नीचे आते हैं, तथा परिवार में दो बेटा, एक का बेटा बहू और पोता+पोती तीन परिवार में कुल सात सदस्य हैं तथा सभी झोपड़ीनुमा घर में ही रहते थे। अतः आप से नम्र निवेदन है कि पीड़िता श्रीमती लखमणी देवी के लिए क्षतिग्रस्त झोपड़ीनुमा घर के बदले जल्द से जल्द आवास योजना से लाभान्वित तथा अंचल अधिकारी को भी मुआवजा के लिए मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर प्रखंड महासचिव भोलेनाथ बोदरा, कोषाध्यक्ष पूर्ण चंद्र मुखी, सूरज कांडेयांग, लक्ष्मण कांडेयांग उपस्थित थे।
![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241217_144401.jpg?resize=100%2C100&ssl=1)
नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!