11 फरवरी से 3 मार्च तक प्रथम पाली में वार्षिक माध्यमिक और द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य), परीक्षा 2025 के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक की गई। बैठक में मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, जिला शिक्षा पदाधिकारी संतोष गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी सतेन्द्र महतो तथा सभी BEEO उपस्थित रहे।
इस वर्ष वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में कुल 12800 परीक्षार्थी शामिल होंगे
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि अध्यक्ष, झारखंड अधिविध परिषद्,रांची के द्वारा प्राप्त सूचनानुसार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा,2025 की सैद्धांतिक परीक्षा 11 फरवरी से 03 मार्च तक प्रथम पाली (पूर्वाह्न 09.45 बजे से 01.00 बजे अपराह्न तक) में तथा इन्टरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा,2025 की सैद्धांतिक परीक्षा इसी दिन द्वितीय पाली अपराह्न 02.00 बजे से 05.15 बजे अपराह्न तक में संचालित होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी नें बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा संचालन के लिए 57 एवं इंटरमीडिएट कला, विज्ञान एवं वाणिज्य परीक्षा के संचालन हेतु 41 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस वर्ष वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में कुल 12800 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 10,004 परीक्षार्थी (कला- 6959, विज्ञान-2269 एवं वाणिज्य_776) शामिल होंगे।
उपायुक्त ने संबंधित सभी पदाधिकारियों को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन कराने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने कहा कि पर्याप्त रुचि लेकर पूरी तत्परता एवं ईमानदारी से JAC द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें ताकि छोटी सी छोटी गलतियों की भी संभावना ना रहे।
अनुपस्थित केंद्र अधीक्षकों को उपायुक्त ने शोकॉज करने का निर्देश
समीक्षा क्रम में उपायुक्त नें सभी केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों का पुनः निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय,फर्नीचर, लाइट,पंखा आदि को सुदृढ़ कर लेने तथा ऐसे केंद्र जहां 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं का परीक्षा प्रस्तावित है, वहां विशेष पुलिस बल,महिला बल की तैनाती के लिए प्रस्ताव भेजनें का निर्देश दिया. वहीं ऐसे परीक्षा केंद्र जहां विद्यालय के बाउंड्री नहीं है, वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था की निमित्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया। बैठक में अनुपस्थित केंद्र अधीक्षकों को उपायुक्त ने शोकॉज करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!