मॉडर्न पेंटाथलोंन का आयोजन 8 फरवरी से 13 फरवरी तक हल्द्वानी में
28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए मॉडर्न पेंटाथलोंन की 21 सदस्यों की टीम आज बुधवार को धनबाद से रवाना हुई । मॉडर्न पेंटाथलोंन का आयोजन 8 फरवरी से 13 फरवरी तक हल्द्वानी में होने जा रहा है । मॉडर्न पेंटाथलोंन में 5 इवेंट का समयोग होता है, जिसमें लेजर रन (दौड़ और निशानेबाजी), स्विमिंग, तलवारबाजी, बाधा होती है ।
झारखंड राज्य का 15 दिवसीय कैंप का आयोजन धनबाद में हुआ जिसके आधार पर झारखंड टीम का गठन किया गया है। झारखंड टीम में 8 महिला, 8 पुरुष खिलाड़ी तथा 3 अधिकारी को रखा गया है । झारखंड टीम कुल 18 पदक के लिए खेलेगी ।
इस बार झारखंड राज्य से 2 निर्णायकों को भारतीय संघ के द्वारा नामित किया गया है । जिसमें अभिषेक कुमार पांडेय तथा शिवा कुमार महतो शामिल है ।
महिला खिलाडियों के नाम
अनु कुमारी,अताशी कुमार,
प्रिया उराँव, आरती कच्छप,
मोनिका कुमारी,तनु कुमारी,
चांदनी कुमारी,शोभा महतो
पुरुष खिलाडियों के नाम
नंदलाल राय, प्रेम किशोर महतो,दीपांशु सिंह,नरेश कुजूर,साहिल नायक,त्रिलोक महतो,जितेंद्र मुंडा,चंपई हेंब्रम
प्रशिक्षकों के नाम
1.शिवा कुमार महतो (Technical Official)
2.अभिषेक कुमार पाण्डेय ( Technical Official)
3. रूपा कुमारी ( Team Manager)
4. मनु राणा ( coach)
5 तरुण मुखिया (Coach)
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉक्टर मधुकांत पाठक, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे मॉडर्न पेंटाथलोंन एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के महासचिव शैलेन्द्र पाठक, धनबाद जिला संघ की अध्यक्ष पूजा पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू सिंह, उपाध्यक्ष श्री वैभव सिन्हा एवं डॉ जयंती कश्यप एवं जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहार आदि ने शुभकामनाएं दी।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!