परेशानियों को हल करने का आश्वासन
आजादनगर थाना के नए थाना प्रभारी चंदन कुमार ने शांति समिति के सदस्यों, समाजसेवियों, बुद्धजीवी, उलेमा, मस्जिद के इमाम के संग एक बैठक की. वे लोगों से मिले और शब ए बारात त्यौहार पर होने वाली कठिनाइयों और उनकी समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए स्वयं खड़े होकर परेशानियों को हल करने का आश्वासन दिया और उन्होंने कहा के आप फोन में माध्यम से भी क्षेत्र में हो रहे अड्डेबाजी, छेड़खानी और नशा करने वालों की सूचना दें, जिन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। कब्रिस्तान कमिटी से आए हुए मुख्तार शफी मिस्टर भाई ने शब ए बारात के दिन कब्रिस्तान में हो रही भीड़ से बचने के लिए सहयोग मांगा। नए थाना प्रभारी का बुद्धजीवी समाजसेवियों की ओर से शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान एवं शेख बदरुद्दीन ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से साबरी मस्जिद के पूर्व इमाम मोहम्मद सगीर फैजी, मदरसा ज़ियाया दारुल कीरत के फाउंडर चेयरमैन कारी असलम रब्बानी,सैयद तारिक,गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सरदार गुरु चरण सिंह,हाजी राजी नौशाद,अपूर्व पाल,ताहिर हुसैन,मास्टर सिद्दिक अली,आयशा खान,एहतेशामुर रहमान,मोहम्मद इस्माइल नेपाली,अभिनव कुमार सिंहा,हाजी फिरोज असलम,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद शहनवाज,सेंट्रल पीस कमेटी के मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी,हाजी मोहम्मद मकबूल आलम,हाजी जमील असगर,ताहिर हुसैन,मोहम्मद फिरोज आलम उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!