प्रतियोगिताओं में सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया
हर वर्ष के भांति आदित्यपुर-1 के शिव मंदिर प्रांगण में 19 जनवरी को आज़ादी आंदोलन के तथा गैर समझौतावादी धारा के महान मनीषी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती का अनुपालन नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह समिति के बैनर तले पूर्ण मर्यादा के साथ किया गया। सर्वप्रथम सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तहत चित्रांकन तथा एकल गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं में सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया। उसके उपरांत मुख्य कार्यक्रम सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के गौतम महतो ने की। उनके अलावे मंच पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर बचपन बचाओ अभियान से आशीष कुमार धर, स्थानीय तौर पर अनिल झा, मुख्य अतिथि के तौर पर प्रोग्रेसिव कल्चरल एसोसिएशन ऑफ इंडिया से अजय रॉय तथा महिला समस्याओं के लेकर लड़ने वाली महिला नेत्री अंजना भारती, एकल गीत प्रतियोगिता को ज़ज करने के लिए शिवानी भट्टाचार्य तथा संजय सोनकर उपस्थित थे।
‘कदम कदम बढ़ाए जा..’
सबसे पहले अतिथियों तथा उपस्थित बच्चों व नागरिकों के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के फ़ोटो पर माल्यार्पण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तौर पर सर्वप्रथम अंबिका कुमारी नेतृत्व समूह द्वारा स्वागत गान के तौर पर ‘कदम कदम बढ़ाए जा..’ गीत प्रस्तुत किया गया। इसके अलावे आलोक तनय सरकार तथा अंबिका कुमारी द्वारा अपना व्यक्तिगत प्रस्तुति के तौर पर गीत प्रस्तुत किया। वक्तव्य के तहत सभी वक्ताओं ने एक स्वर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन संघर्ष को अपने जीवन में आत्मसात् करने पर जोर दिया।
विजयी प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया
अंत में चित्रांकन तथा एकल गीत प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों के द्वारा मेडल पहनाकर तथा सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य कार्यक्रम का संचालन विशाल कुमार तथा पुरस्कार वितरण का संचालन रूपा सरकार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नितेश झा ने किया। कार्यक्रम को सफल करने में मौसमी मित्रा, रिमझिम कुमारी, उत्तम प्रताप, देवा मुखी, विजय राज, दीपक कुमार, रिया कुमारी, रेहान कुमार, अभिषेक झा, हर्ष कुमार, आर्यन राज, आयुष कुमार, हर्षित कुमार, अंकित चौहान, बबलू प्रसाद, अभिषेक प्रसाद, सुशांत सरकार आदि का अहम योगदान रहा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!