- 90 दिन जागरूकता अभियान के तहत गर्ल्स स्कूल में हुए प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के तत्वावधान में 90 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान के तहत सराईकेला जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गर्ल्स स्कूल सराईकेला में हुए essay और पेंटिंग्स की प्रतियोगिता के विजेताओं को आज दिनाँक 17/1/25 को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सराईकेला द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव तौसिफ मेराज ने बताया की नुक्कड़ नाटक और जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। निशुल्क विधिक सेवा पहुंचाना और अपने अधिकारों , नशामुक्ति, बालश्रम आदि के बारे में और कल्याणकारी सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।
15 दिसम्बर से प्रारम्भ इस अभियान के तहत आगामी 90 दिन तक विभिन्न विद्यालयों एवं गांवों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जाएगी ,साथ ही अलग अलग गतिविधियों के द्वारा लोगों को कानूनी जानकारी प्रदान की जाएगी, समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक निशुल्क विधिक सेवाएं उपलब्ध करान
प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य है। जिसे पूरा करने के लिए अधिकार मित्र सक्रिय है।
नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!