नवयुवक समिति सिन्धुकोपा के द्वारा आयोजित मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर विराट टुसू मेला का हुआ आयोजन।
Advertisements
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 17 जनवरी 2025 को नव युवक समिति के द्वारा आयोजित टुसू मेला धूमधाम से हुआ समापन। दूध-दराज से आए हुए मां टुसू का प्रतिमा प्रखंड राजनगर, गम्हरिया , सरायकेला जमशेदपुर, पोटका से विभिन्न प्रकार के शैलियों द्वारा डांस द्वारा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिए , इस मेला में हजारों की संख्या दर्शकगण उपस्थित थे । विभिन्न वेशभूषा में पहुंचे युवक युवतियों के दल टुसू के गीत पर खूब डांस किया।
रतन लाल महतो ( ग्राम प्रधान ) ने कहा कि मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले यह टुसू मेला भाईचारे के संदेश देता है।
Oplus_0
सभी लोग साथ मिलकर इसे मानते हैं।अपनी परंपरा संस्कृति वह धरोहर को बचाकर रखना , हमारा कर्तव्य है। आसपास एवं दूरदराज के हजारों दर्शकगण पहुंचते हैं और मेला का मनोरंजन उठाते है।
निम्नलिखित टुसू पुरस्कार दिया गया- प्रथम पुरस्कार- उज्जवलपुर को 11,501 रुपये , द्वितीय पुरस्कार – गेंगेरुली को 9,501 रुपये , तृतीय पुरस्कार 75010- हिदीविलीको ,चतुर्थ – पुरस्कार -बड़पाली को 6501रुपये दिया गया।साथ में 42 टुसू को सांत्वना पुरस्कार को दिया गया। बत्तक रेश में प्रथम पुरस्कार 201 रूपये आशा महतो ग्राम – टेन्टोपोसी को दिया गया।
मुख्य अतिथि- माननीया चूड़ामणी सोरेन मुखिया टेंटोपोसी
मेला को सफल संचालन के लिए समिति के सदस्यगण एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।
नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।