24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो पाएगी
चाईबासा राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा ने रविवार को हाटगम्हरिया प्रखंड में 12 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास किया। वहीं मंत्री श्री बिरुवा के आगमन पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
मौके पर श्री बिरुवा ने कहा कि 12 करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से मिल का पत्थर साबित होगा। उक्त भवन में चिकित्सक,नर्स एवं चतुर्थ वर्गीय स्वास्थ्य कर्मियों के क्वार्टर की भी व्यवस्था होगी, जिससे 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। इसके पश्चात कार्यक्रम में मंत्री श्री बिरुवा द्वारा ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अंचलाधिकारी ऋषि देव कमल जगन्नाथपुर एसडीपीओ रफाएल मुर्मू, जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा, हाटगम्हरिया थाना प्रभारी अशोक कुमार राय,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बलवंत गोप, हाटगम्हरिया के प्रसिद्ध शिक्षाविद नंदकुमार साव, कैलाश गुप्ता, अर्जुन साव, विकास गुप्ता, प्रवीण गुप्ता,बबलू गुप्ता, देवेन देवगम, दामु चातोम्बा, राजू खांडाइत, गाजू चातोम्बा, उमेश गोप, कृष्णा गागराई, रोनित खंडाइत, संजय मेंलगाडी, मुरलीधर कोड़ा, विनयजीत कुँकल, विजय गुप्ता, हरीश सिंकू के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण एवं झामुमो के कार्यकर्ता गण मौजूद थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!