विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. एसएन सिंह ने विद्यार्थियों को इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए शुभकामनाएं दी
करीब 120 विद्यार्थियों के साथ इस एजुकेशनल टूर का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय महतो कर रहे हैं
शैक्षणिक भ्रमण के संदर्भ में डॉ. मृत्युंजय महतो का कहना है कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को अलग-अलग जगहों को देखने का अवसर मिलता है. उनको वहां के प्राकृतिक वातावरण एव संस्कृति साथ ही लोगों को मिलने एवं समझने का अवसर मिलता है। भारत विविधताओं से भरा हुआ है, इसलिए भारत का प्रत्येक हिस्सा प्रत्येक विद्यार्थी के लिए बहुत कुछ लिए हुए हैं. इसलिए विद्यार्थियों के लिए इस तरह का शैक्षणिक भ्रमण होते रहना चाहिए और इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज मैं और हमारे शिक्षक विद्यार्थियों को लेकर मनाली (हिमाचल प्रदेश) की ओर निकले हैं।
डीन (एडमिनिस्ट्रेशन) जे राजेश ने कहा कि इस टूर से छात्रों में व्यक्तित्व विकास के साथ सामंजस्य की भावना विकसित होगी । विद्यार्थी दलीय भावना के साथ रहना सीखेंगे और उन्हे व्यवहारिक ज्ञान की भी प्राप्ति होगी।विद्यार्थियों में इस शैक्षणिक भ्रमण को लेकर खासा उत्साह देखा गया। स्टूडेंटस इस भ्रमण के दौरान हिमाचल प्रदेश के के कई महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों का भ्रमण करेंगे।
इस भ्रमण में सहायक प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार, लक्ष्मी महतो , शालिनी ओझा, अजीत मुर्मू एवं सुमित सिंह भी सम्मिलित हैं।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!