गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समीर कुमार झा और सर्वजीत शर्मा है।
जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के आरआईटी थाना पुलिस को आज 6 जनवरी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां बीते दिनों हाइवा कंपनी फायरिंग और धमकी देने मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध देसी कट्टा, दो ज़िंदा कारतूस, गोली के छर्रे और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल ज़ब्त कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया
पुलिस के अनुसार हाइवा कंपनी में असिस्टेंट एचआर संजय गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 4 जनवरी की रात करीब 8 बजे, भूतपूर्व सेक्युरिटी सुपरवाइजर समीर कुमार झा और वर्तमान क्षेत्रीय पदाधिकारी सर्वजीत शर्मा ने कंपनी में आकर सुरक्षा गार्ड से गाली-गलौज की और गेट न खोलने पर फायरिंग कर दी। शिकायत के आधार पर आरआईटी थाना कांड संख्या 01/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 333,109,352,351(2),3(5)बीएनस और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। मानवीय सूचना के आधार पर 5 जनवरी को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समीर कुमार झा और सर्वजीत शर्मा है। दोनों आरोपी आरआईटी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली ।छापामारी दल में आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार, एसआई शशि भूषण सिंह मुंडा, पु. अ. नि राज कुमार साहा, आरक्षी 630 चंदन कुमार, आररक्षी 204 उमा शंकर सिंह तथा आरक्षी 416 आनंद मोहन शामिल थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!